Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather Advisory: दिल्ली-NCR में अचानक मौसम ने ली करवट, IMD ने चेतावनी जारी कर दी ये सलाह

    Updated: Sat, 13 Apr 2024 06:59 PM (IST)

    IMD Delhi rain alert मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ छीटें पड़ने और बिजली गिरने की भी आशंका जताई। मौसम विभाग ने तेज हवाओं के कारण पेड़-पौधों और खड़ी फसलों को नुकसान होने तथा ओलावृष्टि के चलते खुले स्थानों पर इंसानों सहित जानवरों के भी चोटिल होने की चेतावनी जारी की। इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए।

    Hero Image
    IMD ने दिल्ली-एनसीआर के लिए चेतावनी जारी कर दी ये सलाह।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में शनिवार को अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगी। इसके थोड़ी देर बाद ही हल्की बूंदाबांदी (Rain in delhi) देखने को मिली। इस कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली। इससे पहले, दोपहर को तेज धूप के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, मौसम विभाग ने पहले ही राजधानी में मौसम में बदलाव की चेतावनी जारी की थी। विभाग ने कहा था कि एक के बाद एक दो-दो पश्चिमी विक्षोभों और अरब सागर से उच्च नमी के आने से पहाड़ों और मैदानी दोनों ही इलाकों में मध्यम वर्षा होने के आसार हैं।

    इन राज्यों के लिए भी चेतावनी जारी

    इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान एवं उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी शनिवार से सोमवार के बीच आंधी-तूफान आने, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया।

    मौसम विभाग ने नुकसान की आशंका व्यक्त की

    वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ छीटें पड़ने और बिजली गिरने की भी आशंका जताई। मौसम विभाग ने तेज हवाओं के कारण पेड़-पौधों और खड़ी फसलों को नुकसान होने तथा ओलावृष्टि के चलते खुले स्थानों पर इंसानों सहित जानवरों के भी चोटिल होने की चेतावनी जारी की। विभाग ने कहा कि तेज हवाओं को चलते कमजोर भवन, घरों, दीवारों को नुकसान पहुंचने की आशंका व्यक्त की गई है।

    दिल्ली-NCR के लिए जारी की सलाह

    • घरों में रहें, खिड़कियों को बंद रखें और अनावश्यक बाहर निकलने से बचें।
    • सुरक्षित आश्रय लें, पेड़ों के नीचे कभी न जाएं।
    • कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवारों के सामने न झुकें।
    • विद्युत/इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अनप्लग करें।
    • तुरंत जलस्रोतों जैसे तालाब आदि से बाहर निकलें।
    • उन सभी वस्तुओं से दूर रहें जो बिजली से चलती हैं।

    ये भी पढ़ें- Weather Update: तेज हवा के साथ अचानक बदला मौसम, दिल्ली में बूंदाबांदी; IMD ने NCR में जताई तेज वर्षा की संभावना

    ये भी पढ़ें- Weather Update: तेज हवा के साथ अचानक बदला मौसम, दिल्ली में बूंदाबांदी; IMD ने NCR में जताई तेज वर्षा की संभावना