Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में फिदायीन हमले कर सकता है लश्कर-हिजबुल, हाई अलर्ट पर स्पेशल सेल

    Updated: Sat, 17 May 2025 06:51 PM (IST)

    दिल्ली में आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर पुलिस हाई अलर्ट पर है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI राजधानी में लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे संगठनों के ज़रिए हमला करवा सकती है। पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने सभी आला अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

    Hero Image
    दिल्ली में आतंकी वारदात करवा सकता है पाकिस्तानी आतंकी संगठन, चौकस रहेगी पुलिस।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। संघर्ष विराम की घोषणा के बाद अब दोनों मुल्कों के बीच युद्ध भले ही रुक गया हो लेकिन केंद्रीय एजेंसियों को शक है कि पड़ोसी मुल्क, देश की राजधानी दिल्ली में आतंकी वारदात करवा सकता है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई, पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा व हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे संगठनों से राजधानी में बम धमाका अथवा फिदायीन हमला करवा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह के इनपुट के मद्देनजर पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने पुलिस मुख्यालय में पुलिस के सभी आला अधिकारियाें के साथ बैठक की और उन्हें अलर्ट के बारे में जानकारी देते हुए आने वाले लंबे समय तक बेहद चौकस रहने के निर्देश दिए। स्पेशल सेल को विशेष रूप से इन दोनों संगठनों पर नजर रखने को कहा गया है।

    दिशा-निर्देश 15 जिले के डीसीपी से साझा किया गया

    बैठक में स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, इंटेलीजेंस व दोनों जोनों के विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था के अलावा संयुक्त आयुक्त व एडिशनल पुलिस कमिश्नर रैंक के अधिकारी शामिल हुए। बाद में बैठक में दिए गए दिशा निर्देश को सभी 15 जिले के डीसीपी से साझा किया गया।

    उच्च स्तरीय सुरक्षा अलर्ट जारी रहेगा

    सूत्रों के मुताबिक राजधानी में अभी लंबे समय तक आतंकी हमले क संभावना के मद्देनजर उच्च स्तरीय सुरक्षा अलर्ट जारी रहेगा। सभी भीड़भाड़ वाले प्रमुख बाजारों, माल व अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर पुलिसकर्मियों की उपस्थित रहेगी। इंडिया गेट पर त्वरित प्रतिक्रिया के लिए हल्के स्ट्राइक वाहनों में पैरा कमांडो तैनात लगातार गश्त करते रहेंगे।

    पुलिस संवेदनशील इलाकों में जांच जारी रखेगी

    दुश्मनों के किसी भी तरह के नापाक इरादों से निपटने के लिए सभी केंद्रीय एजेंसियां, दिल्ली पुलिस व अर्द्ध सैनिक बलों के जवान तैयार रहेंगे। सार्वजनिक स्थानों के अलावा गेस्ट हाउस, होटलों, सेकेंड हैंड कार डीलर और अन्य संभावित आसान लक्ष्यों पर पुलिस लगातार जांच करती रहेगी।

    दिल्ली पुलिस लोगों से बार-बार अपील कर रही है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दें। मकान मालिकों और होटल मालिकों को किरायेदारों और मेहमानों का उचित सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा गया है। अगर उन्हें कुछ भी संदिग्ध दिखाई देता है, तो उन्हें तुरंत पुलिस को रिपोर्ट करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- Delhi Airport: एयर इंडिया की फ्लाइट में चोरी करनेवाले चीनी गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने चार लोगों को दबोचा