दिल्ली की शिक्षिका से होटल में दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
प्रेमी कई बार प्रेमिका से मिलने दिल्ली गया। तीन महीने पहले उसने शिक्षिका को शादी के लिए परिजनों से मिलाने के लिए बरेली बुलाया और घटना को अंजाम दिया। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, संवाददाता। दिल्ली की शिक्षिका को फोन पर प्यार करना महंगा पड़ गया। आशिक ने उसे अपने परिजनों से मिलाने के बहाने बरेली बुलाया। सिविल लाइंस के एक होटल में ठहराकर उससे दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना ली। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी दी। एवज में पैसे देने और दोस्तों के साथ सोने की शर्त रखी।
पीड़िता ने एसएसपी और कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। दिल्ली में नौकरी करने वाली शिक्षिका मूल रूप से लुधियाना शिमलापुरी की रहने वाली है। सात महीने पहले उसके पास एक कॉल आई। युवक ने खुद को पीलीभीत जिले के जनूबी कस्बा का निवासी अविनाश गंगवार बताया। बताया कि वह बरेली में सरकारी नौकरी करता है, जिसके बाद दोनों का फोन पर बातों का सिलसिला शुरू हो गया।
दुष्कर्म पीड़िता की मां को मारी गोली, पार्टनर को फंसाने के लिए रची थी साजिश
धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। प्रेमी कई बार प्रेमिका से मिलने दिल्ली गया। तीन महीने पहले उसने शिक्षिका को शादी के लिए परिजनों से मिलाने के लिए बरेली बुलाया और घटना को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।