Delhi Swimming Pools: दिल्ली में इतने स्विमिंग पूल हो सकते हैं जानलेवा, सामने आई जमीनी हकीकत
दिल्ली के सरकारी स्वीमिंग पूल जर्जर हालत में हैं जहां सुरक्षा मानकों का उल्लंघन हो रहा है। कई पूलों के पास लाइसेंस नहीं हैं और पर्याप्त लाइफगार्ड भी नहीं हैं। गंदगी और रखरखाव की कमी के कारण ये पूल तैराकी करने वालों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। प्रशासन से सुधार की उम्मीद है ताकि खिलाड़ियों का भविष्य सुरक्षित रहे।

लोकेश शर्मा, नई दिल्ली। स्वीमिंग पूल जहां गर्मियों में लोगों को राहत और ताजगी का एहसास देते हैं, वहीं तैराकी के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने का मौका भी देते हैं। लेकिन दिल्ली सरकार के अधीन चल रहे स्वीमिंग पूल की हालत कुछ और ही बयां कर रही है।
इन पूल की हालत इतनी खराब है कि यहां नहाना तो दूर, लोगों की जान को भी जोखिम में डाल सकता है। अधिकांश पूल के पास संचालन के लिए जरूरी लाइसेंस भी नहीं हैं। वहीं, सुरक्षा के लिए जरूरी माने जाने वाले लाइफगार्ड की संख्या भी बेहद कम है।
गंदगी, टूटी दीवारें, खराब व्यवस्था और रखरखाव के अभाव में ये पूल खेल प्रतिभाओं के लिए खतरा बनते जा रहे हैं।
दैनिक जागरण तीन दिवसीय विशेष अभियान के जरिए इन स्वीमिंग पूलों की जमीनी हकीकत को उजागर करेगा। यह रिपोर्ट न सिर्फ आम नागरिकों की सुरक्षा की बात करेगी, बल्कि तैराकी में करियर बनाने के इच्छुक बच्चों और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रशासन को इसमें सुधार करने के लिए सचेत भी करेगी। पेश है पहली किस्त
राजधानी दिल्ली में 26 सरकारी स्विमिंग पूल खस्ताहाल हैं। सालों से रखरखाव न होने की वजह से इनकी हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। गर्मी की छुट्टियों में लोग ट्रेनिंग लेकर तैराकी में भविष्य बनाने की उम्मीद करते हैं, लेकिन पूलों में फैली बदइंतजामी से लोग परेशान हैं। जबकि स्विमिंग पूलों में बुनियादी सुविधाओं का भारी अभाव है।
सबसे गंभीर समस्या प्रशिक्षित और पर्याप्त संख्या में लाइफगार्ड का न होना है। 26 स्विमिंग पूलों के लिए 52 लाइफगार्ड की जरूरत है, लेकिन फिलहाल सिर्फ 21 की ही तैनाती की गई है। इतना ही नहीं स्विमिंग पूल चलाने के लिए कई शर्तों और नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, जो लोगों के लिए जानलेवा हो सकता है।
बिना लाइसेंस चल रहे हैं स्विमिंग पूल
दिल्ली सरकार नागरिकों को नियमों का पालन करने की हिदायत देती है, लेकिन दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के अधीन चल रहे स्विमिंग पूल नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। दिल्ली के अधिकतर स्विमिंग पूल बिना वैध लाइसेंस के चल रहे हैं। दिल्ली नगर निगम की लाइसेंस प्रक्रिया में देखा जाता है कि प्रत्येक पूल पर कम से कम दो लाइफगार्ड, दो कोच और दो सहायक कोच तैनात होने चाहिए, साथ ही साफ-सफाई के लिए 24 घंटे पानी का फिल्टर, दो प्लांट ऑपरेटर और दो सफाई कर्मचारी भी मौजूद होने चाहिए।
जबकि हकीकत यह है कि कहीं भी इन मानकों को पूरा नहीं किया जा रहा है। शिक्षा निदेशालय की दिल्ली खेल शाखा की लापरवाही और निगरानी का अभाव इस पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। इस प्रक्रिया के बाद ही दिल्ली पुलिस की ओर से पूल चलाने की अनुमति दी जाती है। कई स्विमिंग पूल ऐसे हैं, जिनका निर्माण तो नया हुआ है, लेकिन उन्हें अभी तक लाइसेंस नहीं मिला है
इन नए स्विमिंग पूलों को अब तक नहीं मिला लाइसेंस
स्विमिंग पूल का नाम स्थिति
1. गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर 1, राजौरी गार्डन - स्विमिंग पूल ठीक से काम नहीं कर रहा है।
2. गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रानी बाग - आज तक कोई लाइसेंस जारी नहीं किया गया।
3. कौटिल्य सर्वोदय सह-शिक्षा विद्यालय, चिराग एन्क्लेव - स्विमिंग पूल का निर्माण किया गया, लेकिन आज तक नया लाइसेंस नहीं मिला।
4. गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भक्तवरपुर - पूल तैयार है, लेकिन कोई अनुमति या लाइसेंस नहीं मिला।
इन स्विमिंग का पिछले दो वर्षों में नहीं हुआ लाइसेंस नवीनीकरण
1. राजकीय बाल विद्यालय नंबर 1, शकूरपुर
2. राजकीय कन्या विद्यालय नंबर 2, सी-ब्लाक, जनकपुरी
3. राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, आर.के.पुरम सेक्टर-6
4. बाबू राम राजकीय बाल विद्यालय, बोलानाथ नगर, शाहदरा
5. अशरफी देवी राजकीय बाल विद्यालय, प्लाट नंबर 6, झंडेवालान
6. शहीद अमित चंद सर्वोदय विद्यालय, श्यामनाथ मार्ग, लडलो कैसल
7. राजकीय कन्या विद्यालय, वेस्ट विनोद नगर
8. राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय, मयूर विहार फेज-1, पाकेट-4
9. राजकीय सर्वोदय सह-शैक्षिक विद्यालय, शाहपुर जाट
10. राजकीय सर्वोदय सह-शैक्षिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सी-ब्लाक, मंगोलपुरी
11. राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जनता फ्लैट्स, हस्तसाल
12. राजकीय कन्या विद्यालय, एल-ब्लाक, हरि नगर
13. राजकीय सर्वोदय सह-शैक्षिक विद्यालय, दीछौं कलां
14. राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भारत नगर
15. राजकीय बाल विद्यालय, वेस्ट पटेल नगर
16. राजकीय बाल विद्यालय मयूर विहार फेज II
यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर की रेव पार्टियों में मुहैया कराता था चरस, अब पुलिस ने धर दबोचा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।