Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: राजधानी के स्विमिंग पूल बदहाली का शिकार, न लाइफगार्ड हैं न ही लाइसेंस, तैराकों के लिए किसी काम के नहीं; पढ़ें रिपोर्ट

    By Jagran NewsEdited By: Kushagra Mishra
    Updated: Mon, 12 May 2025 05:00 PM (IST)

    दिल्ली के 26 सरकारी स्विमिंग पूल बदहाली का शिकार हैं। प्रशिक्षित लाइफगार्डों की कमी और कई पूलों के पास लाइसेंस भी नहीं हैं। रखरखाव के अभाव में और भी खराब होते जा रहे हैं। 52 की जगह केवल 21 लाइफगार्ड तैनात हैं। लापरवाही से खिलाड़ियों का भविष्य खतरे में है।

    Hero Image
    बिना लाइसेंस के चल रहे दिल्ली सरकार के स्विमिंग पूल।

    लोकेश शर्मा, जागरण, नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के 26 सरकारी Swimming Pools बदहाली का शिकार हैं। रखरखाव के अभाव में इनकी स्थिति और भी खराब होती जा रही है।

    इन पूलों की हालत देखकर अभिभावक भी चिंतित हैं। स्विमिंग पूलों में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। यहां तक कि प्रशिक्षित और पर्याप्त लाइफगार्ड की भी कमी है।

    26 स्विमिंग पूलों के लिए 52 लाइफगार्ड की आवश्यकता है, लेकिन केवल 21 ही हैं। इन लाइफगार्ड को भी बिना किसी लिखित नियुक्ति पत्र या प्रक्रिया के केवल मौखिक सूचना देकर ड्यूटी पर बुला लिया गया है। इन 26 स्विमिंग पूल में हर वर्ष 350 से 400 खिलाड़ी प्रशिक्षण लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना लाइसेंस चल रहे हैं स्विमिंग पूल

    दिल्ली नगर निगम लाइसेंस देते वक्त देखता है कि स्विमंग पूल पर दो लाइफगार्ड, दो कोच और दो सहायक कोच तैनात हों।  24 घंटे चालू रहने वाला वाटर फिल्टर, दो प्लांट ऑपरेटर और दो स्वीपर भी हों। कम से कम 30 महिला और 30 पुरुष कोच की आवश्यकता हैं।

    हकीकत यह है कि कहीं भी मानक पूरे नहीं हो रहे हैं। दिल्ली स्पोर्ट्स ब्रांच की लापरवाही और निगरानी की कमी सवाल खड़े करती है। इस प्रक्रिया के बाद ही पूल चलाने की अनुमति दी जाती है।

    नए स्विमिंग पूलों को अब तक नहीं मिला लाइसेंस

    खेल विभाग की ओर से बनाए गए कुछ नए स्विमिंग पूल अभी तक दिल्ली पुलिस और एमसीडी से लाइसेंस प्राप्त नहीं कर सके हैं। नतीजतन, ये खिलाड़ियों के किसी काम नहीं।

    • राजौरी गार्डन में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर-1 का स्विमिंग पूल सही ढंग से कार्य नहीं कर रहा।
    • रानी बाग में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के स्विमिंग पूल को लाइसेंस नहीं जारी नहीं हुआ।
    • चिराग एंक्लेव में कौटिल्य सर्वोदय सह-शैक्षिक विद्यालय के स्विमिंग पूल को लाइसेंस नहीं मिला है।
    • भक्तावरपुर में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के स्विमिंग पूल हो भी लाइसेंस नहीं मिला है।

    नए हैं ये स्विमिंग पूल, लेकिन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं

    खेल विभाग की ओर से बनवाए गए कुछ नए स्विमिंग पूल बनने के कुछ ही समय बाद खराब हो गए। इन स्विमिंग पूल का अभी इस्तेमाल नहीं हो सकता है।

    • सर्वोदय विद्यालय, सरस्वती विहार
    • सर्वोदय सह-शैक्षिक विद्यालय, पश्चिम विहार

    पुराने स्विमिंग पूल जो बंद कर दिए गए 

    खराब रखरखाव और क्षतिग्रस्त स्थिति के चलते खेल विभाग ने कुछ पुराने स्विमिंग पूलों को पूरी तरह बंद कर दिया है:

    • राजकीय कन्या विद्यालय, डिफेंस कालोनी
    • सर्वोदय सह-शैक्षिक विद्यालय, सफदरजंग एंक्लेव
    • राजकीय बाल विद्यालय, झील खुड़ंजा

    इन स्विमिंग पूल का लाइसेंस दो वर्षों से रिन्यू नहीं किया गया

    • राजकीय बाल विद्यालय नंबर 1, शकूरपुर
    • राजकीय कन्या विद्यालय नंबर 2, सी-ब्लाक, जनकपुरी
    • राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, आर.के.पुरम सेक्टर-6
    • बाबू राम राजकीय बाल विद्यालय, बोलानाथ नगर, शाहदरा
    • अशरफी देवी राजकीय बाल विद्यालय, प्लाॅट नंबर 6, झंडेवालान
    • शहीद अमित चंद सर्वोदय विद्यालय, श्यामनाथ मार्ग, लडलो कैसल
    • राजकीय कन्या विद्यालय, वेस्ट विनोद नगर
    • राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय, मयूर विहार फेज-1, पाॅकेट-4
    • राजकीय सर्वोदय सह-शैक्षिक विद्यालय, शाहपुर जाट
    • राजकीय सर्वोदय सह-शैक्षिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सी-ब्लाक, मंगोलपुरी
    • राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जनता फ्लैट्स, हस्तसाल
    • राजकीय कन्या विद्यालय, एल-ब्लाॅक, हरि नगर
    • राजकीय सर्वोदय सह-शैक्षिक विद्यालय, दीछौं कलां
    • राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भारत नगर
    • राजकीय बाल विद्यालय, वेस्ट पटेल नगर
    • राजकीय बाल विद्यालय मयूर विहार फेज 

    यह भी पढ़ें: Delhi Traffic Advisory: 24 मई तक बंद रहेगी दिल्ली की ये सड़क, जाम से बचने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल