Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Traffic Advisory: 24 मई तक बंद रहेगी दिल्ली की ये सड़क, जाम से बचने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल

    Updated: Mon, 12 May 2025 09:15 AM (IST)

    Delhi Traffic Advisory दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार स्वरूप नगर रजिस्ट्रार ऑफिस से बुराड़ी विजय चौक तक का मार्ग 24 मई तक मरम्मत के लिए बंद रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें चालकों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। यह प्रतिबंध 10 मई से 15 दिनों तक के लिए लागू किया गया है।

    Hero Image
    स्वरूप नगर रजिस्ट्रार ऑफिस से लेकर बुराड़ी विजय चौक के बीच यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। आगामी 24 मई तक स्वरूप नगर रजिस्ट्रार ऑफिस (एनएच-44 पर नाला के पास) से लेकर बुराड़ी विजय चौक (बुराड़ी की ओर) तक रोड यातायात के लिए बंद रहेगा। यह निर्णय इस रोड के मरम्मत कार्य के मद्देनजर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी कर वैकल्पिक मार्ग के इस्तेमाल को कहा है। यह मार्ग शनिवार से आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। वाहन चालकों को असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।

    ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, काठिया बाबा मार्ग (स्वरूप नगर रजिस्ट्रार ऑफिस-बुरारी रोड विजय चौक तक) पर अगले 15 दिन मरम्मत और री-कार्पेटिंग का काम चलेगा, इस कारण इस मार्ग 10 मई से 15 अगले दिन के लिए वाहनों की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को आगाह किया गया है कि परेशानी से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें।

    इन वैकल्पिक मार्गों का कर सकते हैं इस्तेमाल

    • एसडीएम रजिस्ट्रार ऑफिस स्वरूप नगर नाला रोड से वाहन चालक सीसी रोड के माध्यम से भलस्वा लैंडफिल की ओर जा सकते हैं।
    • झंडा चौक से बुराड़ी चौक तक जा सकते हैं। बुराड़ी पहुंचने के लिए झंडा चौक से विजय चौक तक का मार्ग सही रहेगा।
    • विजय चौक से वाहन चालक गुरुद्वारा रोड से होते हुए गुर्जर चौक के रास्ते झंडा चौक से भलस्वा लैंडफिल और फिर नाला तक का रास्ता ले सकते हैं।

    इन नियम/सलाह का पालन करें

    सड़क पर भीड़भाड़ कम करने के लिए कृपया सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।

    दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया माध्यम से अपडेट रहें।

    यातायात नियमों का पालन करें और ट्रैफिक पुलिस और मार्शलों/गार्डों के निर्देशों का पालन करें।

    सुचारू यातायात के लिए सड़क किनारे पार्किंग न करें।