Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi: नशे में युवक ने दो साल के बेटे को दूसरी मंजिल से फेंका, फिर पहली मंजिल पर आकर किया कूदने का नाटक

    By AgencyEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sat, 17 Dec 2022 05:43 PM (IST)

    दिल्ली में एक शख्स के द्वारा अपने बच्चे को फेंकने के बाद खुद भी बिल्डिंग से छलांग लगाने का मामला सामने आया है। कालकाजी के इलाके में रहने वाले 30 वर्षीय मान सिंह ने पहले अपने दो वर्षीय बच्चे को बिल्डिंग की पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया।

    Hero Image
    दोनों को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    नई दिल्ली [अरविंद द्विवेदी]। कालकाजी इलाके में एक पिता ने शराब के नशे में अपने दो साल के बच्चे को घर की दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। इसके बाद पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए आरोपित पहली मंजिल पर आया और वहां से नीचे कूदने का नाटक किया। इससे उसे हल्की चोट आइ है। वहीं, गंभीर रूप से घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज कराने के बाद पुलिस ने आरोपित पिता मान सिंह (28) को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, कालकाजी के सर्वोदय कैंप निवासी पूजा(25) की शादी सात साल पहले ओखला फेस- 2 निवासी मान सिंह से हुई थी। उनके चार साल की एक बेटी व दो साल का एक बेटा है। ससुर व पति पूजा को अक्सर पैसों के लिए परेशान करते थे। इस कारण पिछले दो-तीन माह से पूजा सर्वोदय कैंप में अपने मायके में अपनी दादी व भाई-बहनों के साथ रह रही थीं।

    बच्चे को न फेंकने के लिए मां ने जोड़े हाथ

    पूजा के माता-पिता का कुछ साल पहले निधन हो चुका है। पूजा के छोटे भाई राहुल ने बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे मान सिंह शराब पीकर आया और पूजा से झगड़ा करने के लगा। इस बीच वह दो साल के बेटे आदित्य को लेकर घर की दूसरी मंजिल पर गया और उसे छत से उल्टा लटकाकर छत से फेंकने की धमकी देने लगा। नीचे खड़ी पूजा, उनकी दादी नगीना व अन्य लोग बेटे को बख्श देने के लिए मान सिंह के हाथ-पैर जोड़ते रहे लेकिन उसने आदित्य को सड़क पर फेंक दिया।

    यह भी पढ़ें- Jharkhand News: पलामू में मासूम बच्चे पर फेंका खौलता तेल, रिम्स में जिंदगी और मौत से लड़ रहा जंग

    पुलिस से बचने के लिए किया कूदने का नाटक

    बेटे को छत से फेंकने के बाद वह पहली मंजिल पर आया और बिजली के खंभे व तार के सहारे नीचे कूद गया। इससे उसे मामूली चोट आई है। बच्चे के मामा व अन्य पड़ोसी बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है।वहीं, आसपास मौजूद लोगों ने आरोपित मान सिंह की जमकर धुनाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने इलाज कराने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है।

    राहुल ने बताया कि मान सिंह के शराबी पिता जौहरी ने तीन शादियां की थीं। मान सिंह सबसे पहली पत्नी की संतान है। कुछ माह पहले जौहरी ने ओखला स्थित अपना घर बेच दिया दिया था। इससे मिले पैसे के बंटवारे को लेकर उनके घर में विवाद चल रहा था। मान सिंह बेरोजगार है इसलिए पूजा के घरवाले ही उसकी मदद कर रहे थे। यहां से मिलने वाले पैसे भी वह शराब पर उड़ा देता था। इस बात को लेकर परिवार में कलह थी। राहुल ने बताया कि जौहरी के कहने पर मान सिंह पूजा को परेशान करता था।

    यह भी पढ़ें- Delhi Crime: छात्रा पर हमले से सहमे अभिभावक, बच्चों के साथ पहले भी हुआ थी हिंसा; प्रबंधन ने दबाई थी शिकायत