Delhi Suicide: शराबी पति की मारपीट से तंग आई पत्नी, झगड़े के बाद बाथरूम जाकर पिया तेजाब और लगाया मौत को गले
राजधानी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में पति से झगड़े के बाद पत्नी ने बाथरूम में तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान चांद बाग निवासी साबिया के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतका की बेटी के बयान पर आरोपित पिता जाहिद खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत क ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता। दयालपुर थाना क्षेत्र में पति से झगड़े के बाद पत्नी ने बाथरूम में तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान चांद बाग निवासी साबिया के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतका की बेटी के बयान पर आरोपित पिता जाहिद खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत क ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अक्सर होता था झगड़ा
पुलिस ने बताया कि पीड़िता परिवार के साथ चांद बाग इलाके में रहती है। वह सातवीं कक्षा में पढ़ती है। पीड़िता ने बताया कि उसके माता-पिता का अक्सर झगड़ा होता रहता था। पिछले कुछ दिनों से पिता रोज शराब पीकर आते थे और मां की पिटाई करते थे।
बचाओ-बचाओ चिल्लाकर जमीन पर गिरी महिला
26 जुलाई की शाम करीब पांच बजे पिता घर में बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर मां और पिता का झगड़ा हो गया। गुस्से में पिता ने मां को बुरी तरह से पीट दिया। रात करीब नौ बजे मां बाथरूम में गई और तेजाब पी लिया। इसके बाद वह जोर-जोर से बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगी और थोड़ी देर में जमीन पर गिर पड़ी।
अस्पातल में उपचार के दौरान हुई मौत
पीड़िता को जीटीबी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। वहां से सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस आरोपित के खिलाफ पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत करके मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट इनपुट- रितु राणा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।