Delhi: महिला ने पेड़ पर फंदा लगाकर दी जान, दुपट्टे से लटका मिला शव
बवाना इलाके में शुक्रवार रात महिला ने पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। शनिवार सुबह मूनक नहर किनारे स्थित पेड़ से महिला का शव लटका मिला। महिला की पहचान खेड़ा खुर्द की हेमलता के रूप में हुई है। उसकी 12 वर्ष पहले दीपक से शादी हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। बवाना थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। बवाना इलाके में शुक्रवार रात महिला ने पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। शनिवार सुबह मूनक नहर किनारे स्थित पेड़ से महिला का शव लटका मिला। महिला की पहचान खेड़ा खुर्द की हेमलता के रूप में हुई है। उसकी 12 वर्ष पहले दीपक से शादी हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। बवाना थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। शनिवार सुबह किसान जब अपने खेतों में गया तो उसने देखा कि महिला ने पेड़ पर चुन्नी से फंदा लगाकर जान दे दी थी। किसान ने पुलिस को जानकादी दी।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जांच के दौरान पता लगा कि हेमलता शुक्रवार रात दस बजे घर से निकली थी।उसने एक राहगीर से लिफ्ट ली और बवाना स्थित हनुमान मंदिर के पास आ गई।जहां से वह नहर के साथ-साथ कच्चे रास्ते पर चली गई।तेज वर्षा व रात का समय होने की वजह से उसका पता नहीं चल सका।हेमलता का पति दीपक ड्राइवर का काम करता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।