दिल्ली में सोलर पैनल लगवाने वालों के लिए खुशखबरी, अब सरकार देगी हजारों की सब्सिडी
दिल्ली सरकार ने पीएम सूर्य घर टॉप अप योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने वालों को 30 हजार रुपये तक की सब्सिडी देने का फैसला किया है। केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर योजना के तहत 78 हजार रुपये की सब्सिडी के साथ दिल्ली में कुल 1 लाख 8 हजार रुपये की सब्सिडी उपलब्ध होगी। दिल्ली में सोलर पैनल लगवाने वालों के लिए यह एक अच्छी खबर है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली, जागरण: पीएम सूर्य घर टाप अप योजना में सोलर पैनल लगवाने वालों को दिल्ली सरकार अब 30 हजार तक की सब्सिडी। कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई है।
केंद्र सरकार की ओर से पीएम सूर्य घर योजना में 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिलती है। इस तरह से दिल्ली में दोनों मिलाकर 1.08 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
दिल्ली में बिजली की मांग बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है, ऐसे में सौर ऊर्जा की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है, ऐसे में दिल्ली सरकार इस दिशा में कदम बढ़ा रही है।
इससे पूर्व आवेदन व पंजीकरण शुल्क किया जा चुका है माफ
सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में दिल्ली सरकार ने 13 मई को भी अहम निर्णय लिया था। तब सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदन करने पर लगने वाले और पंजीकरण शुल्क को माफ कर दिया गया था।
पहले, घरेलू उपभोक्ताओं को आवेदन के लिए लगभग 500 रुपये और पंजीकरण शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना पड़ता था। जिसे पूरी तरह से निश्शुल्क किया जा चुका है।
दिल्ली में 2.3 लाख घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य
भाजपा की सरकार ने अपने पहले ही बजट में केंद्र की इस कदम को और प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए 'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना - राज्य टाप अप' एक नई योजना की घोषणा की थी।
इसके लिए 50 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इस योजना के तहत अगले तीन वर्षों में 2.3 लाख आवासीय छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: JNU ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जारी किया कैलेंडर, यहां पढ़ें रजिस्ट्रेशन समेत कई अपडेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।