Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JNU ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जारी किया कैलेंडर, यहां पढ़ें रजिस्ट्रेशन समेत कई अपडेट

    By uday jagtap Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 20 May 2025 06:41 PM (IST)

    जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 का कैलेंडर जारी कर दिया है। मानसून सेमेस्टर के लिए पंजीकरण 2 जुलाई से शुरू होंगे कक्षाएं 9 जुलाई से शुरू होंगी और परीक्षाएं 10 दिसंबर से होंगी। शीतकालीन सेमेस्टर 2026 के लिए पंजीकरण 12 जनवरी से शुरू होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी से समय पर गतिविधियों में भाग लेने का आग्रह किया है।

    Hero Image
    जेएनयू ने जारी किया शैक्षणिक सत्र 2025-26 का कैलेंडर। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अपना शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। जारी कैलेंडर में मानसून और शीतकालीन सेमेस्टर की तिथियों, परीक्षाओं और छुट्टियों का स्पष्ट विवरण दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 जुलाई से 8 जुलाई तक चलेगी

    मानसून सेमेस्टर 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 जुलाई से 8 जुलाई तक चलेगी। सेमेस्टर की अवधि 9 जुलाई से 24 दिसंबर निर्धारित की गई है। 9 जुलाई से 9 दिसंबर तक कक्षाएं चलेंगी, जिसके बाद 10 दिसंबर से 18 दिसंबर तक सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

    30 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे परिणाम

    परीक्षा परिणाम 30 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे, जबकि 26 दिसंबर से 9 जनवरी तक छात्रों को शीतकालीन अवकाश मिलेगा। इसके बाद शुरू होने वाले शीतकालीन सेमेस्टर 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन 12 जनवरी से 17 जनवरी के बीच किए जाएंगे। यह सेमेस्टर 16 जनवरी से 26 मई तक चलेगा।

    शीतकालीन सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 मई से 23 मई तक होंगी और परिणाम 10 जून को घोषित किया जाएगा। इसके बाद विश्वविद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश 27 मई से 3 जुलाई तक रहेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी छात्रों और शिक्षकों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित तिथियों के अनुसार शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए तैयार रहें, ताकि शैक्षणिक सत्र सुचारू रूप से संचालित हो सके।

    यह भी पढ़ें: हत्या कर मगरमच्छों को लाशें खिलाता था डॉक्टर, पुलिस के हत्थे चढ़ते ही कई खुलासे; लंबी है इसकी क्राइम हिस्ट्री