Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर दिल्ली में 57 स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे गुरमत समागम

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 06:23 PM (IST)

    दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में गुरमत समागमों की शुरुआत की है। कुल 57 कार्यक्रम आयोजित होंगे। हरमीत सिंह कालका ने कहा कि गुरु साहिब ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए बलिदान दिया। 23 से 25 नवंबर तक लाल किले में समागम होंगे।

    Hero Image
    गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस को समर्पित 57 स्थानों पर होंगे गुरमत समागम।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें बलिदान दिवस को समर्पित गुरमत समागमों की शृंखला की शुरुआत गुरुद्वारा शीशगंज साहिब में हुई।

    सिंह सभाओं और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के सहयोग से 57 कार्यक्रम आयोजित होंगे डीएसजीएमसी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने कहा, गुरु साहिब ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए बलिदान देकर दुनिया के सामने एक मिसाल पेश की।

    उनके साथ भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दियाला जी ने भी बलिदान देकर सिखों के गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाया। देश में मात्र 2 प्रतिशत सिख हैं, लेकिन बलिदान देने वालों में 90 प्रतिशत इनकी संख्या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुओं के समय से लेकर भारत की स्वतंत्रता आंदोलन और उसके बाद देश की सीमाओं की रक्षा के लिए सबसे अधिक बलिदान सिखों ने दी है। उन्होंने बताया गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर 23, 24 और 25 नवंबर को लाल किले में बड़े स्तर पर समागम होंगे।

    इस अवसर पर डीएसजीएमसी के महासचिव जगदीप सिंह काहलों और धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन जसप्रीत सिंह करमसर भी उपस्थित थे। उन्होंने संगत से गुुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस को समर्पित कार्यक्रमों में सहयोग की अपील की।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR: 6 बजे तक की 6 बड़ी खबरें: कांग्रेस की महिला सांसद से सोने की चेन लूटी, सत्येंद्र जैन के खिलाफ क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार