Heatwave Advisory: दिल्ली के स्कूलों में अब नहीं होंगे ये काम, गर्मी को लेकर शिक्षा विभाग के सख्त निर्देश
दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने गर्मी को देखते हुए सरकारी और निजी स्कूलों के लिए निर्देश जारी किए हैं। स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा और बाहरी गतिविधियाँ स्थगित रहेंगी। छात्रों को पीने का पानी उपलब्ध कराने और अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए छात्रों को जागरूक किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। शिक्षा निदेशालय ने बढ़ती गर्मी के चलते सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। निदेशालय ने प्रधानाचार्यों को गर्मी के चलते स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा और आउटडोर गतिविधियों को स्थगित करने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा विभाग का दिशा-निर्देश
छात्रों को पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने और स्कूल के गलियारों में अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके साथ ही छात्रों को पूरे दिन स्कूल के समय के बीच-बीच में पानी पीने का समय देने को कहा गया है।
निदेशालय ने छात्रों को सभी बाहरी गतिविधियों से बचने और गर्मी से होने वाली बीमारियों के खतरों के बारे में शिक्षित करने का निर्देश दिया है। छात्रों को स्कूल आते-जाते समय सिर ढक कर रखने को कहा गया है।
निदेशालय ने कहा कि गर्मी से होने वाली बीमारी के लक्षण दिखने वाले किसी भी छात्र पर तुरंत ध्यान दिया जाना चाहिए। गंभीर मामलों की सूचना तुरंत नजदीकी अस्पताल को दी जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें: JNUSU चुनाव में फिर बंपर वोटिंग, 70 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने ने डाले वोट; सोमवार को आएगा परिणाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।