Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली स्कूल शिक्षा विधेयक पारित, अभिभावकों ने विधानसभा पहुंचकर CM रेखा गुप्ता को दिया धन्यवाद

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 11:55 PM (IST)

    दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली स्कूल शिक्षा फीस निर्धारण और विनियमन में पारदर्शिता विधेयक 2025 पारित किया गया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिले अभिभावकों ने इस फैसले को संजीवनी बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और इसे पारदर्शी बनाना उनकी प्राथमिकता है। अभिभावकों ने निजी स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि पर रोक लगने पर ख़ुशी जताई।

    Hero Image
    अभिभावकों ने विधानसभा पहुंचकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को दिया धन्यवाद

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव लाने वाले ‘दिल्ली स्कूल शिक्षा ‘फीस निर्धारण और विनियमन में पारदर्शिता विधेयक 2025’ के पारित होने के बाद, आज राजधानी के अलग-अलग इलाकों से आए अभिभावक और संरक्षक मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात करने दिल्ली विधानसभा पहुंचे। इस अवसर पर अभिभावकों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह फैसला दिल्ली के मध्यमवर्गीय और आम परिवारों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने सभी अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि यह बिल केवल एक कानूनी प्रविधान नहीं, बल्कि दिल्ली के हर बच्चे के भविष्य की सुरक्षा का वचन है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि शिक्षा व्यापार नहीं, बल्कि हर बच्चे का अधिकार है। इस अधिकार की रक्षा करना और शिक्षा व्यवस्था को पारदर्शी बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

    अभिभावकों ने भावुक होते ही साझा की भावनाएं

    अभिभावकों ने भावुक होते हुए साझा किया कि अब तक निजी स्कूलों की मनमानी फीस बढ़ोतरी ने कई परिवारों की आर्थिक स्थिति पर भारी बोझ डाल दिया था। लेकिन पहली बार हमारी आवाज़ को सच में सुना गया है और उसे कानून का रूप दिया गया है। अब हमें भरोसा है कि बच्चों की पढ़ाई पैसों की कमी की वजह से बाधित नहीं होगी।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में निजी स्कूलों की फीस को रेगुलेट करनेवाला विधेयक पारित, AAP के संशोधन खारिज; जानें नए नियम