Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दिल्ली में जंगल राज', स्कूलों को लगातार धमकी मिलने की घटना पर AAP ने BJP पर बोला हमला

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Fri, 18 Jul 2025 04:03 PM (IST)

    दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों के मामले में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। आप ने आरोप लगाया कि दिल्ली में जंगल राज है और सरकार बच्चों की सुरक्षा में विफल रही है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अभिभावक संकट में हैं और सरकार असहाय दिख रही है। आतिशी ने कहा कि बीजेपी की सरकार बच्चों को सुरक्षा देने में विफल रही है।

    Hero Image
    स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर आप का बीजेपी पर हमला।

    पीटीआई, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को दिल्ली के स्कूलों को बार-बार बम से उड़ाने की धमकियों को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। पार्टी ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में 'जंगल राज' है। पार्टी ने सरकार पर बच्चों की सुरक्षा में विफल रहने का आरोप लगाया। इन आरोपों पर भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार सुबह दिल्ली के 45 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल या कॉल मिले, जिससे छात्रों, अभिभावकों और स्कूल स्टाफ में दहशत फैल गई। एक हफ्ते के अंदर यह चौथी ऐसी घटना थी। दिल्ली के पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, "अभिभावक सबसे ज्यादा संकट का सामना कर रहे हैं। वे अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर काम पर जाते हैं, तभी उन्हें एक फोन आता है जिसमें कहा जाता है कि बम का खतरा है और उन्हें तुरंत अपने बच्चों को ले जाना होगा।"

    सरकार खुद को पूरी तरह असहाय बता रही

    भारद्वाज ने आगे कहा कि जहां सरकार इस स्थिति में खुद को पूरी तरह से असहाय बता रही है, वहीं परिवार इस तरह की घटनाओं से सदमे में हैं। उन्होंने कहा, "जब राजनीतिक हितों की बात आती है, तो हर एजेंसी चौबीसों घंटे काम करती है। लेकिन जब जन कल्याण की बात आती है, तो कुछ नहीं किया जाता। हम दिल्ली में 'जंगल राज' देख रहे हैं।"

    बीजेपी की चार इंजन की सरकार फेल: आतिशी

    दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने भी एक्स पर एक पोस्ट में भाजपा की आलोचना करते हुए कहा, "आज 20 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सोचिए कि बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को किस आघात से गुजरना पड़ता होगा। दिल्ली में बीजेपी की चार इंजन से सरकार चल रही है और फिर भी हमारे बच्चों को कोई सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम नहीं है। यह चौंकाने वाला है।"

    बीजेपी सरकार रणनीति बनाने में पूरी तरफ विफल: भारद्वाज

    इससे पहले आज दिल्ली पुलिस और क्विक रिस्पॉन्स टीम ने प्रभावित स्कूलों का दौरा किया और वहां तलाशी अभियान चलाया। पूरे हफ्ते बम की लगातार अफवाहों के बीच आप ने आरोप लगाया है कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार रणनीति बनाने या जनता को विश्वास दिलाने में विफल रही है। भारद्वाज ने सवाल किया, "यह सिर्फ कानून-व्यवस्था का मामला नहीं है, यह हमारे बच्चों की सुरक्षा का मामला है।"

    यह भी पढ़ें- Delhi Crime: सड़क हादसे में हुई मौत मामले में मृतक के परिजनों को मिलेगा करीब 17 लाख का मुआवजा

    comedy show banner
    comedy show banner