Delhi के स्कूलों को कौन भेज रहा था धमकी भरे ई-मेल? अब पुलिस जांच में खुला ये राज
पश्चिमी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में द्वारका जिला पुलिस ने 12 साल के बच्चे को पकड़ा है। बच्चे ने स्कूल न जाने की वजह से ऐसा किया था क्योंकि वह चाहता था कि स्कूल बंद हो जाएं। पुलिस ने बच्चे को पकड़कर उसके माता-पिता की मौजूदगी में काउंसिलिंग कराई और बाद में उसे छोड़ दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। दिल्ली में पिछले तीन दिनों से स्कूलों व कॉलेज को सुबह-सुबह ई-मेल कर बम से उड़ाने की धमकी मामले में द्वारका जिला पुलिस ने 12 साल के बच्चे को पकड़ा है।
सूत्रों का कहना है कि बच्चे ने ई-मेल इसलिए किया क्योंकि वह स्कूल नहीं जाना चाहता था, लेकिन ऐसा तभी होता जब स्कूल बंद हो जाता। स्कूल बंद हो जाए, इसके लिए उसने ई-मेल कर डाला। मेल करने का मौका उसे तब मिला, जब उसके अभिभावक घर में नहीं थे।
पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि 12 साल के बच्चे ने किस-किस स्कूल को धमकी भरे ई-मेल भेजे थे और क्यों भेजे थे। पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी इस मामले में कुछ और लोगों की तलाश है, लेकिन अभी तक जो भी ई-मेल मिले हैं, उनकी भाषा से ऐसा प्रतीत होता है कि यह शरारत भरा काम बच्चों द्वारा की किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, बच्चे को चिन्हित करने के बाद उसे पकड़ा गया और उसके माता-पिता की उपस्थिति में बच्चे की काउंसिलिंग कराई गई और उसे छोड़ दिया गया। मामला नाबालिग बच्चे से जुड़ा होने के कारण पुलिस इस मामले में फिलहाल ज्यादा नहीं बता रही है।
स्कूलों को मिलते रहे हैं धमकी भरे ई-मेल
धमकी भरे ई-मेल इससे पहले भी स्कूलों में भेजे गए हैं। इस तरह के मामले में नाबालिग पकड़े भी गए हैं, लेकिन इतनी कम उम्र के बच्चे को पहली बार ऐसा करते हुए पाया गया है। इसी वर्ष जनवरी महीने में पुलिस ने 12वीं कक्षा के एक बच्चे को पकड़ा था।
वहीं, जब उससे पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि ऐसा उसने केवल परीक्षा से बचने के लिए किया था। पिछले वर्ष दिसंबर महीने में स्कूलों को बम से उड़ाने से जुड़े ई-मेल की बाढ़ आई हुई थी। ऐसे मेल लगातार दिल्ली के विभिन्न स्कूलों को मिल रहे थे।
एयरलाइंस में भी इस तरह की मिलती रहती है धमकी
स्कूलों के साथ ही विमानों को बम से उड़ाने की धमकी भी कई बार मिलती है। जो कुछ मामले सुलझते हैं, उसमें कभी पत्नी से झगड़ा तो कभी महिला मित्र से झगड़ा या नाराजगी का कारण सामने आता रहता है।
एक मामले में एक शख्स ने केवल इसलिए विमान को बम से उड़ाने की धमकी का मेल भेज दिया क्योंकि उसे पता था कि संबंधित विमान से उसका साला पहुंचने वाला है। साला घर नहीं आए, इसलिए उसने मेल कर विमान को उड़ाने की धमकी दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।