Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को AIMIM ने दिया टिकट, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 12:45 PM (IST)

    Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव 2023 के लिए AIMIM ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है। इसी क्रम में पार्टी ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद सीट से टिकट दिया है। ताहिर हुसैन पहले आम आदमी पार्टी में थे। अब ताहिर हुसैन ओवैसी की पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    असदुद्दीन ओवैसी ने ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद सीट से टिकट दिया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को चुनावी मैदान में उतारा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असदुद्दीन ओवैसी ने ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद सीट से टिकट दिया है। ताहिर हुसैन के परिवार ने मंगलवार को ओवैसी से मुलाकात भी की है। ताहिर हुसैन अभी तक आम आदमी पार्टी में थे। 

    (असदुद्दीन ओवैसी ने अपने एक्स अकाउंट पर यह फोटो शेयर करते हुए ताहिर हुसैन को टिकट देने की घोषणा की।)

    2020 के दंगे में आया था नाम

    ताहिर हुसैन के चुनावी मैदान में उतरने से मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र का चुनाव रोचक हो गया है। ताहिर नेहरू विहार से आम आदमी पार्टी से पार्षद रहे। वर्ष 2020 में दिल्ली दंगे में नाम सामने आने पर आप ने ताहिर को पार्टी से निकाल दिया था।

    2020 से ही जेल में बंद है ताहिर हुसैन

    बता दें कि ताहिर वर्ष 2020 से ही जेल में बंद है। उस पर यूएपीए, दंगे की साजिश समेत कई धाराओं में केस दर्ज है। जेल में बंद रहने के दौरान भी ताहिर के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में हर त्योहार पर पोस्टर लगते हैं।

    आम आदमी पार्टी की बढ़ गई चिंता

    ताहिर के मैदान में उतरने के बाद आम आदमी पार्टी की चिंता बढ़ गई है। मुस्तफाबाद से मौजूदा विधायक हाजी यूनुस से ताहिर हुसैन की कभी बनी नहीं है।

    पार्षद था ताहिर हुसैन

    आम आदमी पार्टी में रहने के दौरान निगम पार्षद था। ताहिर हुसैन अरविंद केजरीवाल का करीबी नेता रहा है। उसे दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी को जीत दिलाने वाले नेताओं में भी शीर्ष पर गिना जाता था।

    आप को ताहिर से इसलिए था फायदा

    ताहिर हुसैन को आम आदमी पार्टी और मुसलमानों के बीच बेहतर समीकरण बनाने के लिए भी जाना जाता था। फरवरी 2020 में हुए दिल्ली दंगों में ताहिर हुसैन को दोषी माना गया। ताहिर के घर से बहुत हथियार और पेट्रोल बम पाए गए थे।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: ' नीतीश आंख सेंकने जा रहे हैं...', महिला संवाद यात्रा पर बोले लालू यादव, BJP-JDU हुई हमलावर

    कई धाराओं में दर्ज हुआ था केस

    इसके बाद दिल्ली पुलिस ने ताहिर हुसैन पर दंगा भड़काने, हत्या करने और कई जगह आगजनी करने का मामला दर्ज किया था। भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा और मनोज तिवारी ने आरोप लगाया था कि दिल्ली में हुए दंगों और हिंदुओं की हत्या का मास्टरमाइंड ताहिर हुसैन है।

    यह भी पढ़ें- 'ममता करें I.N.D.I.A का नेतृत्व', लालू के बयान पर संजय राउत बोले- राहुल गांधी हमारे नेता मगर...