'ममता करें I.N.D.I.A का नेतृत्व', लालू के बयान पर संजय राउत बोले- राहुल गांधी हमारे नेता मगर...
लालू यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडी गठबंधन का नेतृत्व सौंपने की सलाह दी। तृणमूल कांग्रेस सांसद कीर्ति आजाद ने भी एक वीडियो में कहा कि ममता बनर्जी को गठबंधन का अध्यक्ष बनाना चाहिए। वह इसमें सक्षम हैं। अब लालू यादव के ताजा बयान ने राजनीतिक हलकों में पारा चढ़ा दिया है। अब संजय राउत ने भी प्रतिक्रिया दी है।

एजेंसी, नई दिल्ली। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडी गठबंधन का नेतृत्व सौंपने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि गठबंधन का नेतृत्व ममता को मिलना चाहिए। हम उनका समर्थन करेंगे। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस सांसद कीर्ति आजाद ने भी एक वीडियो में कहा कि ममता बनर्जी को गठबंधन का अध्यक्ष बनाना चाहिए। वह इसमें सक्षम हैं। अब लालू यादव के ताजा बयान ने राजनीतिक हलकों में पारा चढ़ा दिया है।
राहुल गांधी हमारे नेता
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भी लालू यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दी। राउत ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है। राहुल गांधी हमारे सबके नेता हैं। कोई भी उन पर सवाल नहीं उठाएगा। देश में मोदी सरकार के खिलाफ माहौल खड़ा करने में राहुल गांधी का योगदान बहुत बड़ा है। यह सबको मानना पड़ेगा।
विचार किया जाना चाहिए: राउत
राउत ने आगे कहा कि इंडिया ब्लॉक सिर्फ कांग्रेस नहीं बल्कि कई पार्टियां मिलकर बनाती हैं। हमारे कुछ साथी टीएमसी और लालू की अलग राय हो सकती है। अगर कोई ब्लॉक के नेतृत्व में परिवर्तन करके ताकत बढ़ाना चाहता है और इससे ताकत बढ़ जाती है तो इस पर विचार होना चाहिए। कांग्रेस पार्टी को भी मिलकर इस पर बात करनी चाहिए।
लालू प्रसाद ने क्या कहा?
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ममता बनर्जी को आईएनडीआईए का नेतृत्व दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम ममता बनर्जी का समर्थन करेंगे। कांग्रेस की आपत्ति का कोई मतलब नहीं है। लालू यादव ने 2025 में बिहार में सरकार बनाने का दावा भी किया।
शरद पवार ने भी किया ममता का समर्थन
तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी भी इंडिया गठबंधन में नेतृत्व परिवर्तन की मांग उठा चुके हैं। ममता बनर्जी ने खुद ही गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जताई थी। ममता के बयान पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के मुखिया शरद पवार ने प्रतिक्रिया दी। पवार ने खुलकर ममता का समर्थन किया और कहा कि उनमें नेतृत्व करने की क्षमता है। ममता बनर्जी को सुप्रिया सुले का भी साथ मिला है।
यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस के बोलने का कोई मतलब नहीं है', लालू ने I.N.D.I.A के नेता के लिए ममता का किया समर्थन
यह भी पढ़ें: 7 दशक पुराने भारत-सीरिया के राजनयिक संबंध, दमिश्क में एक सड़क नेहरू के नाम पर; कश्मीर मुद्दे पर भारत के साथ
#WATCH | Delhi: Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "No one is questioning Rahul Gandhi's leadership...he is the leader of all of us...if some of our allies, be it TMC, Lalu ji, Akhilesh ji, have a different opinion about the INDIA alliance...we all have formed the INDIA… pic.twitter.com/teN5tv39hV
— ANI (@ANI) December 10, 2024
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।