Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather: दिल्ली में फरवरी की शुरुआत रही सबसे गर्म, 15 सालों में रहा सर्वाधिक तापमान; बारिश के भी हैं आसार

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 07:22 AM (IST)

    दिल्ली में फरवरी की शुरुआत 15 सालों में सबसे गर्म रही। शनिवार को सुबह के समय कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता प्रभावित हुई। सोमवार और मंगलवार को हल्की बार ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली में फरवरी की शुरुआत 15 सालों में सबसे गर्म, कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। जनवरी का महीना जहां छह सालों में सबसे गर्म रहा, वहीं फरवरी की शुरुआत भी 15 सालों में सबसे गर्म रही है। सुबह के समय शनिवार को कहीं मध्यम और कहीं घना कोहरा भी देखने को मिला, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई। सोमवार व मंगलवार को हल्की बारिश होने का अनुमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई। मध्यम से घनी श्रेणी के कोहरे में आइजीआई एयरपोर्ट और सफदरजंग पर दृश्यता का न्यूनतम स्तर 50 मीटर तक रह गया। इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी असर पड़ा। बाद में दिन चढ़ने के साथ इसमें सुधार होता गया।

    2011 से लेकर अब तक इतना ज्यादा तापमान कभी नहीं रहा

    दिन भर खिली रही तेज धूप के बीच शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.9 डिग्री अधिक 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 2011 से लेकर 2025 तक एक फरवरी को इतना अधिक तापमान कभी नहीं रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 100 से 51 प्रतिशत रिकार्ड हुआ।

    सुबह भी स्मॉग और मध्यम श्रेणी का कोहरा रहने के आसार

    मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार की सुबह भी स्मॉग और मध्यम श्रेणी का कोहरा रहने के आसार हैं। कहीं कहीं घना कोहरा भी रह सकता है। दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 24 और नौ डिग्री रहने के आसार हैं। कोहरे का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

    मंगलवार को सुबह के समय हल्की वर्षा होने की संभावना

    सोमवार को रात और मंगलवार को सुबह के समय हल्की वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम तापमान इस दौरान 22 से 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 से 12 डिग्री तक रहेगा। बुधवार से मौसम साफ हो जाएगा। अधिकतम तापमान 22 से 24 और न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री तक रह सकता है।

    लगातार चौथे दिन बहुत खराब रही दिल्ली की हवा

    शनिवार को लगातार चौथेे दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शनिवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 355 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले यह सूचकांक 351 के अंक पर रहा था। यानी चौबीस घंटों के भीतर इसमें चार अंकों की वृद्धि हुई है।

    शनिवार को एनसीआर के विभिन्न शहरों का एक्यूआई

    शहर सीपीसीबी आइक्यू एयर
    दिल्ली 355  275
    गुरुग्राम 261 298
    गाजियाबाद 228 191
    फरीदाबाद 224 169
    ग्रेटर नोएडा 234 177
    नोएडा 220 198

    यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025: चुनाव आयोग ने वोटिंग से पहले आखिरी तीन दिन सतर्क रहने के दिए निर्देश, 24 घंटे पुलिस मुस्तैद