Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Corona Cases: दिल्ली में कोरोना वायरस से चौथी मौत, 24 घंटे में 47 नए मामले आए सामने

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 11:16 AM (IST)

    दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 47 नए मामले सामने आए हैं लेकिन राहत की बात यह है कि रिकवरी दर भी बढ़ी है। इस दौरान एक 22 वर्षीय युवती की कोरोना से मौत हो गई जिससे दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या चार हो गई है। वर्तमान में दिल्ली में 483 सक्रिय मामले हैं।

    Hero Image
    Delhi Corona Cases: दिल्ली में फिर आ रहे कोरोना वायरस के मामले। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देशभर से कोरोना वायरल फिर से पैर पसार रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 47 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि राहत कि बात यह है कि दो दिन से कोरोना के मामले कम होने लगे हैं और रिकवरी बढ़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दिल्ली में कोरोना से एक 22 वर्षीय युवती की मौत हुई है। उन्हें पहले से फेफड़े की बीमारी थी। टीबी ठीक होने के बाद फेफड़े में परेशानी हुई थी।

    दिल्ली में कितने एक्टिव केस हैं?

    पिछले 24 घंटे में कोरोना के 82 मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली में अभी 483 सक्रिय मरीज हैं और 439 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल चार मरीजों की मौत हुई है।

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले रविवार को 24 घंटे में कोरोना के 61 नए केस सामने आए थे। कोरोना के मरीजों में बुखार, खांसी, जुकाम, गले में खराश और सिर में दर्द जैसे लक्षण दिख रहे हैं। वहीं, गुरुग्राम में रविवार को कोविड-19 के चार केस मिले थे। चिकित्सकों ने कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। 

    देश में एक्टिव मामले 4,000 के करीब पहुंचे

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले 4,000 के करीब पहुंच गए हैं। सोमवार यानी 2 जून सुबह 8 बजे तक देश में कोविड-19 के एक्टिव केस 3,961 हैं। इस साल जनवरी से अब तक देश में कोविड-19 से कुल मौतों की संख्या 32 हो गई है। वहीं, बीते रविवार से देश में कोरोना से चार मौतें हुईं।

    ये भी पढ़ें-

    Corona in India: तेजी से फैल रहा कोरोना, 4000 के करीब पहुंचे एक्टिव केस; किन राज्यों में मिले सबसे ज्यादा मरीज?