Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: बर्गर किंग में युवक को बुलाया, 40 राउंड फायर कराकर मरवाया; हत्या कराने वाली युवती कटरा रेलवे स्टेशन पर दिखी

    By Sonu Rana Edited By: Geetarjun
    Updated: Sun, 23 Jun 2024 07:48 PM (IST)

    Delhi Burger King Murder Case राजौरी गार्डन के बर्गर किंग हत्याकांड मामले में फरार चल रही युवती को आखिरी बार जम्मू के कटरा रेलवे स्टेशन पर देखा गया है। कटरा रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में युवती भागकर मुंबई जाने वाली ट्रेन में सवार होती दिखाई दे रही है। यह ट्रेन गुरुवार सुबह दस बजे के करीब कटरा से निकली थी।

    Hero Image
    कटरा रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी में दिखी अनु।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। Rajauri Garden Burger King Murder Case: राजौरी गार्डन के बर्गर किंग हत्याकांड मामले में फरार चल रही युवती को आखिरी बार जम्मू के कटरा रेलवे स्टेशन पर देखा गया है। कटरा रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में युवती भागकर मुंबई जाने वाली ट्रेन में सवार होती दिखाई दे रही है। यह ट्रेन गुरुवार सुबह दस बजे के करीब कटरा से निकली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार, जो युवती भाग रही है उसका नाम अनु है। सुबह नौ बजकर 22 मिनट पर अनु ने कटरा इलाके के गेस्ट हाउस के वाईफाई से अपना मोबाइल कनेक्ट किया था। इसके बाद वो जल्दबाजी में स्टेशन पहुंची और ट्रेन के जनरल कोच में चढ़ी।

    ट्रॉली बैग के साथ भागती दिखी

    सीसीटीवी फुटेज में अनु ट्रॉली बैग के साथ स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए भागती नजर आ रही है। अनु गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की बेहद करीबी बताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने इस बारे में कुछ जानकारी नहीं दी है।

    40 राउंड फायर कर उतारा मौत के घाट

    18 जून की रात को अनु ने अमन को कॉल कर बर्गर किंग बुलाया था। यहां पर दो बदमाशों ने पिस्टल निकालकर करीब 40 राउंड फायरिंग की थी और अमन को मौत के घाट उतार दिया था। इस दौरान अमन के साथ आई अनु भी मौके से फरार हो गई।

    अमन का मोबाइल लेकर भागी

    सूत्रों की मानें तो युवती अनु ने ही अमन को यहां पर बुलाया था। वह अमन का मोबाइल भी उठाकर भाग गई थी। अमन हरियाणा के झज्जर का रहने वाला था और फाइनेंस का काम करता था। जांच में यह सामने आया था कि अमन अशोक प्रधान गैंग से जुड़ा हुआ था।

    विरोधी गैंग के बदमाशों ने महिला के जरिए उसे वहां बुलाकर उसकी हत्या की थी। इस हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात बदमाश हिमांशु भाऊ ने ली है।

    ये भी पढ़ें- Burger King Murder Case: अगला नंबर किसका? एक पोस्ट से उड़ी पुलिस की नींद, क्या है विदेश में बैठे गैंगस्टर से कनेक्शन