Delhi Rains: दिल्ली में देर शाम हुई बारिश ने लोगों को भिगोया, सड़कों पर भरा पानी; पैदल यात्रियों को हुई परेशानी
दक्षिणी दिल्ली में शनिवार शाम को हुई वर्षा से कई इलाकों में जलजमाव हो गया। संगम विहार में रतिया मार्ग और एमबी रोड पर पानी भर गया जिससे वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को परेशानी हुई। कालकाजी की गलियों और सड़कों पर डेढ़ से दो फीट तक पानी भर गया। ढींगरा मार्ग स्थित नालों की डीसिल्टिंग के बावजूद जलभराव की समस्या बनी रही।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। मानसूनी सीजन में शनिवार की शाम एक बार फिर शुरू हुई वर्षा ने लोगों को भिगोया। वर्षा के चलते दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में जलजमाव हो गया। वाहन चालक और पैदल चलने वाले वर्षा के इसी पानी से होकर आते-जाते नजर आए।
शाम करीब पांच बजे शुरू हुई मध्यम वर्ष से संगम विहार में रतिया मार्ग और एमबी रोड पर भी कई जगहों पर पानी भर गया। कालकाजी क्षेत्र की गलियों-सड़कों पर डेढ़ से दो फीट तक पानी भर गया।
ढींगरा मार्ग स्थित नालों की डीसिल्टिंग हाल ही में कराई गई
हालांकि कालकाजी के वार्ड संख्या 175 में कश्मीरी लाल ढींगरा मार्ग स्थित नालों की डीसिल्टिंग हाल ही में कराई गई थी। आरोप है कि डीसिल्टिंग सही तरीके न नहीं होने से पानी पास नहीं पा रहा है। यही हाल हंसराज सेठी मार्ग का है हंसरा सिटी मार्ग पर भी देखने को मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।