बारिश से जलभराव ने बढ़ाईं दिल्लीवालों की मुश्किलें, दुकानों और घरों तक में घुस पानी; देखें तस्वीरों में हालात
दिल्ली में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सदर बाजार किराड़ी एम्स और सफदरजंग अस्पताल में पानी भर गया। धौलाकुंआ विकास मार्ग और मेरठ एक्सप्रेस-वे पर जाम लगा रहा। पश्चिमी और पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में भी जलभराव की समस्या हुई जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। वर्षा के साथ जलभराव ने दिल्ली वालों की मुश्किलें बढ़ा दीं। सदर बाजार और किराड़ी समेत कई अन्य इलाकों और बाजारों में जहां घर-दुकानों में पानी चला गया। वहीं, एम्स व सफदरजग अस्पताल परिसर में घुटने भर पानी से तिमारदारों व मरीजों को भारी परेशानी हुई।
धौलाकुंआ, विकास मार्ग, सराय काले खां, मेरठ एक्सप्रेस-वे, रिंग रोड समेत अन्य मार्गों पर घंटों जाम की स्थिति रही। जिसके चलते लोग देरी से ऑफिस व जरूरी काम पर पहुंचे तो कई की ट्रेन व फ्लाइट छूट गई।
बृहस्पतिवार को वर्षा उमस से राहत देने के साथ परेशानी लेकर आई। भीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर दो तक पानी पहुंच गया। इसी तरह, पेड़ गिरने तथा विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। सुबह से जारी वर्षा से छात्रों को स्कूल, काॅलेज जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
गनीमत यह रही कि मिंटो ब्रिज के साथ ही किशनगंज व जखीरा समेत अन्य अंडरपासों में पानी नहीं जमा हुआ। कनाट प्लेस में भी जलभराव की शिकायत नहीं रही। एनडीएमसी क्षेत्र में पेड़ गिरने की 12, बिजली आपूर्ति बाधित होने की 20 तथा जलभराव की 16 शिकायतें मिली।
जबकि, आईटीओ में हल्के जलभराव के साथ ही करोलबाग, रोहतक रोड, आजाद मार्केट, जीटी करनाल रोड, आरकेपुरम, एमबी रोड, तिगड़ी, संगम विहार, फतेहपुरी बेरी, आईएनए, नेल्सन मंडेला मार्ग सहित अन्य सड़कों पर जलभराव हो गया।
एम्स से आईएनए जाने वाले मार्ग पर जलजमाव से आटो व कार सहित अन्य वाहन बंद हो गए। फिर चालक इन्हें जलजमाव से खींचते हुए नजर आए। फिर कर्मचारियों ने अंदर पानी जाने से रोकने के लिए गेट पर मिट्टी से भरे कट्टे लगाए।
भीकाजी कामा प्लेस से धौला कुआं जाने वाले मार्ग पर वर्षा से नाला ओवरफ्लो हो गया। जलजमाव से धौला कुआं के पास जाम भी लग गया। वर्षा के कारण पश्चिमी दिल्ली के कई इलाके में जलभराव की स्थिति रही। सबसे अधिक पालम विधानसभा क्षेत्र में जलभराव देखा गया। साधनगर गली नंबर तीन में घुटना भर पानी जमा रहा।
इसी विधानसभा क्षेत्र में महावीर एंक्लेव पार्ट-वन स्थित बुध बाजार चौराहा के आसपास की सभी गलियां वर्षा जल से लबालब रही। उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र के ओ ब्लाक, गीता एंक्लेव, वाणी विहार के साथ ही नजफगढ़ की फिरनी सड़क तथा दीनपुर में भी जलभराव रहा।
जबकि, किराड़ी की कई काॅलोनी और रोड तालाब में तब्दील हो गए। करीब दो हजार से अधिक घरों वाली शर्मा काॅलोनी में सैकड़ों घरों में पानी घुस गया। कई घरों में दो से तीन फीट पानी जमा हो गया। वर्षा के बाद निठारी गांव और अगर नगर के अलावा 70 फीट रोड, मुबारकपुर रोड पर भारी जलभराव देखने को मिला।
वहीं, कराला स्कूल से लेकर रामा विहार तक सड़क पर जलभराव रहा। रामा विहार व आसपास के क्षेत्र में जलभराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बेगमपुर के रिहायशी इलाकों तथा मुंडका इलाके में कई फीट तक पानी भर गया। मंगोलपुरी फ्लाईओवर चौक, सुल्तानपुरी टर्मिनल, रोहिणी सेक्टर 20 व 22 के साथ जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के नीचे जलजमाव से यातायात प्रभावित रहा।
पूर्वी दिल्ली में शास्त्री पार्क, सीलमपुर, गांधी नगर, कैलाश नगर, सबोली, मंडोली, करावल नगर, मुस्तफाबाद रोड समेत कई क्षेत्रों में जलभराव हुआ। वर्षा के कारण गाजीपुर में यातायात धीमा रहा।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश का कहर! वसंत विहार में दीवार गिरी, उसके नीचे दबने से दो बच्चों की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।