Delhi Rains: आफत बनकर दिल्ली पर बरसी बारिश, पेड़ गिरने की मिली 236 सूचनाएं; कई कारें हुईं क्षतिग्रस्त
दिल्ली में कल रात आए तेज आंधी-तूफान और बारिश ने गर्मी से राहत तो दी लेकिन कई जगहों पर नुकसान भी पहुंचाया। पेड़ उखड़ गए जिससे गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और यातायात बाधित हुआ। अग्निशमन विभाग को 98 शिकायतें मिलीं जिनमें ज्यादातर पेड़ गिरने की थीं। दक्षिणी दिल्ली में कई कारें क्षतिग्रस्त हुईं। पेड़ों के कारण बिजली भी गुल रही।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में बीती रात तेज आंधी तूफान ने गर्मी से तो राहत दे दी, लेकिन कई जगह वर्षा आफत बनकर बरसी। तेज आंधी से कई जगह पेड़ उखड़ गए, जिससे कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। रात एक बजे से सुबह नौ बजे के बीच अग्निशमन विभाग को हादसों की 98 कॉल्स मिलीं, जिसमें अधिकतर कॉल्स पेड़ गिरने की थीं।
इसके अलावा यातायात पुलिस को पेड़ गिरने की 44, नगर निगम को 69 और एनडीएमसी इलाके में पेड़ व उसके हिस्से गिरने की 25 शिकायतें मिलीं। दक्षिणी दिल्ली के शेख सराय में सर्वोदय एन्क्लेव में एक बड़ा पेड़ गिरने से छह कार व तीन मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गईं। विकासपुरी में दो जगह कार पर पेड़ गिरा, जिससे दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
पेड़ गिरने से करीब दो घंटे तक बिजली गुल रही
वहीं न्यू फ्रेंड्स कालोनी में मदर डेरी के पास बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से करीब दो घंटे तक बिजली गुल रही। हालांकि किसी भी घटना में जनहानि की सूचना नहीं मिली। कई प्रमुख मार्गों पर पेड़ गिरने की वजह से यातायात जाम भी रहा, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
अंधेरिया मोड़ तक पेड़ गिरने से रास्ता बंद हो गया
जानकारी के मुताबिक, दक्षिणी दिल्ली के लाडो सराय से अंधेरिया मोड़ तक पेड़ गिरने से रास्ता बंद हो गया, इससे महरौली-गुरुग्राम रोड जाम हो गया। दोपहर तक एमसीडी कर्मियों व ट्रैफिक विभाग ने पेड़ हटवाकर यातायात सुचारू कराया। इससे थोड़ा आगे बढ़ने पर घिटोरनी के पास सड़क पर दो से ढाई फीट पानी भरने से जाम की स्थिति बनी रही।
बसंत विहार, उत्तम नगर पिलर नंबर 798, जिम खाना प्लेस, चिराग दिल्ली, शमशान घाट, रेलवे म्यूजियम, आइपी कालेज, महारानी बाग से आश्रम, मदन गिरि, सीआर पार्क, द्वारका सेक्टर- 19, सेक्टर 16बी, एनएसयूटी आदि जगहों पर पेड़ गिरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मालवीय नगर में वाहनों पर गिरे पेड़, जनहानि नहीं
मालवीय नगर विधानसभा के शेख सराय में एक बड़ा पेड़ जड़ से उखड़कर गिर पड़ा। आस-पास पार्क की हुई करीब छह कार उसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। मौके पर मालवीय नगर विधायक सतीश उपाध्याय भी पहुंचे। एमसीडी कर्मचारियों ने पेड़ को हटाया। सर्वोदय एन्क्लेव में भी पेड़ टूटकर गिरने से एक कार क्षतिग्रस्त हुई।
तार पर गिरी डाली, ढाई घंटे गुल रही बिजली
दक्षिणी दिल्ली में कई जगहों पर पेड़ गिरे हैं। तेज आंधी और वर्षा में प्रेस एन्क्लेव रोड पर पीटीएस चौराहा, साकेत और खिड़की एक्सटेंशन के पास भी पेड़ टूटे। कई जगहों पर पेड़ या डालियां गिरने से बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गए। इससे संबंधित इलाकों में बिजली सप्लाई ठप हो गई।
न्यू फ्रेंड्स कालोनी के सी-ब्लाक स्थित मदर डेरी के पास बिजली के तारों पर पेड़ की डाली गिरने से करीब ढाई घंटे तक पूरे ब्लाक की बिजली गुल रही। सूचना पर बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। तार की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति बहाल कराई।
बार-बार पेड़ों के पास होने वाली खोदाई बन जाता है काल
राजधानी दिल्ली में हर वर्ष वर्षा और तेज आंधी पेड़ों के लिए काल बनती है। सैंकड़ों की संख्या में पेड़ या तो क्षतिग्रस्त हो जाते हैं या फिर पूरी तरह उखड़ जाते है। शुक्रवार को हुई वर्षा में विभिन्न एजेंसियों को 236 स्थानों पर पेड़ या उसके हिस्से गिरने की सूचना मिली है। दिल्ली में पेड़ गिरने के लिए सड़कों में बार होने वाली खोदाई एक बड़ा कारण है। क्योंकि इसके कारण पेड़ों की जड़े कमजोर हो जाती है।
विशेषज्ञों के अनुसार पेड़ों के आस-पास कभी इंटरनेट की तारें डालने के लिए तो कभी सीवरेज की लाइन डालने के लिए सड़को की खोदाई होती है। पेड़ों के आस-पास खोदाई होने से जड़ों की जमीन में पकड़ कमजोर हो जाती है। विशेषज्ञ यह भी कहते हैं कि कंकरीट के कारण जमीन में पेड़ों की जड़ों पर पानी नहीं पहुंच पाता। इस कारण भी पेड़ की जड़ों की पकड़ भी कमजोर होने पेड़ों की गिरने की घटनाएं होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।