Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Atishi Letter to Rekha Gupta: 'मंत्री परवेश वर्मा इस्तीफा दें', आतिशी की CM रेखा गुप्ता को चिट्ठी

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 03:54 PM (IST)

    दिल्ली में भारी बारिश के कारण रविदास मार्ग पर पेड़ गिरने से एक बाइक सवार की दुखद मौत हो गई। इस घटना पर विपक्ष ने सरकार को घेरा है। पूर्व सीएम आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर भाजपा सरकार को नाकारा बताया और पीडब्ल्यूडी मंत्री परवेश वर्मा के इस्तीफे की मांग की। विपक्ष ने बरसात से पहले तैयारियों पर सवाल उठाए हैं।

    Hero Image
    विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से भारी बारिश जारी है। इसी क्रम में कई हादसे भी हुए हैं। रविदास मांर्ग पर भारी बारिश की वजह से पेड़ गिर गया, जिसमें दबकर एक बाइक सवार शख्स की मौत हो गई। वहीं इस घटना को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष पर जमकर हमलावर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सीएम और विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने लिखा- भाजपा की 4 इंजन सरकार की नाकामी से दिल्ली में जानलेवा हादसा हुआ है। बरसात में रविदास मार्ग पर पेड़ गिरने से बाइक चालक की मौत हो गई है। PWD मंत्री परवेश वर्मा को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। क्यों नहीं हुई बरसात की तैयारी?

    मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए: आतिशी

    आतिशी ने कहा- हंसराज सेठी मार्ग पर बरसात में पेड़ गिरने से आज एक युवा की मौत हो गई। एक लड़की अपनी जिन्दगी के लिए लड़ रही है। इस बरसात में भाजपा की नाकामी की वजह से कई दिल्ली वाले अपनी जान गवाँ चुके हैं। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी को तुरंत प्रभाव से PWD मंत्री प्रवेश वर्मा जी को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए। 

    यह भी पढ़ें- कालकाजी इलाके में दर्दनाक हादसा, बारिश के चलते बाइक-कार पर गिरा पेड़; पिता की मौत और बेटी घायल