Indian Railway News : दिल्ली में ट्रेनों की देरी से यात्री परेशान, लोकल से लेकर लंबी दूरी की एक्सप्रेस तक चल रही लेट
बुधवार को दिल्ली आने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों लेट होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में भी बदलाव किया गया है। लोकल ट्रेनें भी 15 से 45 मिनट तक की देरी से चल रही हैं। आनंद विहार टर्मिनल-पूर्णिया कोर्ट विशेष और हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। बुधवार को दिल्ली आने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं। देरी से दिल्ली पहुंचने के कारण कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा है। सुबह सवा पांच बजे चलने वाली आनंद विहार टर्मिनल-पूर्णिया कोर्ट विशेष (05580) सवा आठ घंटे के विलंब से दोपहर डेढ़ बजे और दोपहर 2.05 बजे चलने वाली हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 7.40 घंटे के विलंब स रात 9.45 बजे चलेगी। नई दिल्ली से दोपहर 12.15 बजे चलने वाली दरभंगा हमसफर विशेष (02570) 2.25घंटे की देरी से अपराह्न 2.40 बजे रवाना होगी।
लोकल ट्रेनें 15 मिनट से लेकर 45 मिनट लेट
कई लोकल ट्रेनें भी विलंब से चल रही हैं। सहारनपुर-पुरानी दिल्ली पैसेंजर, कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन एमईएमयू, मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू व दनकौर-शकूरबस्ती ईएमयू लगभग एक घंटे की देरी से चल रही है। बुलंदशहर-तिलकब्रिज एमईएमयू, पानीपत-नई दिल्ली महिला विशेष ईएमयू, जींद-पुरानी दिल्ली पैसेंजर, पलवल-गाजियाबाद ईएमयू सहित कई अन्य लोकल ट्रेनें 15 मिनट से लेकर 45 मिनट के विलंब से चल रही हैं।
देरी से दिल्ली पहुचंने वाली मुख्य ट्रेनें
- चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस-साढ़े चार घंटे
- बरौनी-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस (02563)-पौने छह घंटे
- दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर विशेष (02569)-पौने आठ घंटे
- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सप्त क्रांति एक्सप्रेस-दो घंटे
- पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (05579)-10 घंटे
- आजमगढ़-पुरानी दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस-सवा दो घंटे
- मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़-पुरानी दिल्ली पदमावत एक्सप्रेस-सवा तीन घंटे
- देहरादून-पुरानी दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस-पांच घंटे
- जयनगर-फिरोजपुर हमसफर विशेष (04651)-साढ़े सात घंटे
- जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस-छह घंटे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।