Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें ...22 सितंबर से है नवरात्र, वैष्णोदेवी, विंध्याचल और मैहर जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण की ये है स्थिति

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 12:27 AM (IST)

    दुर्गापूजा की छुट्टियों के दौरान तीर्थ स्थलों के साथ पर्वतीय स्थल और सागर तटों पर जानेवाली ट्रेनों में तेजी से टिकट बुक हो रहे हैं। 22 सितंबर से नवरात्र शुरू होनेवाली है। 60 दिन पहले अग्रिम आरक्षण शुरू होते ही वैष्णोदेवी विंध्याचल व मैहर की ट्रेनें लगभग फुल हो गई हैं।

    Hero Image
    नवरात्र को ले वैष्णोदेवी, विंध्याचल और मैहर की ट्रेनों में बुकिंग जोरों पर चल रही है।

    संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा) ।  IRCTC यात्रीगण कृपया ध्यान दें ......... दुर्गापूजा की छुट्टियों के दौरान तीर्थ स्थलों के साथ पर्वतीय स्थल और सागर तटों पर जानेवाली ट्रेनों में तेजी से टिकट बुक हो रहे हैं। 22 सितंबर से नवरात्र शुरू होनेवाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    INDIAN RAILWAY 60 दिन पहले अग्रिम आरक्षण शुरू होते ही वैष्णोदेवी, विंध्याचल व मैहर की ट्रेनें लगभग फुल हो गई हैं। यही हाल मुंबई, राजस्थान जानेवाली ट्रेनों का है।

    ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंगलिस्ट है या फिर गिनती की सीटें बची हैं। धनबाद कोडरमा गया होकर से गुजरने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों में टिकट उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

    अब वैसे यात्री जो पर्व त्योहार में घर आना चाहते है उनके लिए तत्काल ही एक मात्र सहारा है। टिकट को लेकर कई यात्री अब से ही परेशान हैं। 

    अक्टूबर में दशहरा, दिवाली व छठ, टिकट मिलना मुश्किल

    इस वर्ष दशहरा, दिवाली व छठ जैसे तीनों बड़े पर्व-त्योहार अक्टूबर माह में ही हैं। माह की शुरुआत में ही दशहरा है तो वहीं दूसरे पखवाड़े में दिवाली व छठ हैं।

    अक्टूबर की बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है। Advance Reservation शुरू होते ही बुकिंग के लिए मारामारी शुरू हो जाएगी। टिकट मिलना मुश्किल होगा।

    धनबाद की स्पेशल ट्रेनें देंगी यात्रियों को राहत

    धनबाद से जम्मू, धनबाद से चंडीगढ़, धनबाद से लोकमान्य तिलक मुंबई, धनबाद से कोयंबटूर, धनबाद से उधना सुरत की स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को त्योहारी सीजन में राहत देंगी। इनके साथ ही धनबाद से भोपाल व गोरखपुर के लिए भी नई ट्रेनों की संभावना तलाशी जा रही हैं।

    21 से 23 सितंबर तक विभिन्न शहरों की ट्रेनों की स्थिति

    कोलकाता-जम्मूतवी में 22 सितंबर को स्लीपर व थर्ड में वेटिंगलिस्ट, इकोनॉमिक की चंद सीटें, सेकंड एसी में वेटिंग उपलब्ध।

    विंध्याचल जानेवाली चंबल एक्सप्रेस में 21 सितंबर को स्लीपर आरएसी, इकोनॉमी में वेटिंग, थर्ड एसी में फुल व सेकंड एसी में फुल।

    विंध्याचल व मैहर जानेवाली हावड़ा-मुंबई मेल में 21 से 23 सितंबर के बीच स्लीपर में 20, 40 व 36 सीटें, इकोनामी में 15, 08 व 14 सीटें, थर्ड एसी में 18,12 व 30 सीटें तथा सेकंड एसी में फुल।

    आसनसोल-अहमदाबाद पारसनाथ एक्सप्रेस में 18 सितंबर को स्लीपर में 140 सीटें, थर्ड व सेकंड एसी में वेटिंग।

    हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस में 23 सितंबर को स्लीपर में 25, थर्ड एसी में 10 व सेकंड एसी में वेटिंग। हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस में 22 सितंबर को स्लीपर में 30, थर्ड एसी 22, इकोनॉमी मेंवेटिंग व सेकंड एसी में वेटिंग है।