Delhi Pollution: दिल्ली पर प्रदूषण की मार, 'बेहद खराब' रहा AQI; जानें आनेवाले दिनों में कैसी रहेगी हवा की गुणवत्ता
दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार हुआ है लेकिन हवा की गुणवत्ता अभी भी बेहद खराब श्रेणी में है। सीपीसीबी के अनुसार शनिवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 370 रहा जो एक दिन पहले के 429 से कम है। हालांकि यह अभी भी सामान्य मानक स्तर से काफी अधिक है। आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता में और गिरावट आने की आशंका है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शनिवार को प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार हुआ। इस वजह से चार दिन बाद एयर इंडेक्स घटकर 400 से नीचे आ गया। इस वजह से हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शनिवार के मुकाबले रविवार को हवा की गति कम रहेगी। स्मॉग व हवा की गति कम होने से रविवार को एक बार फिर एयर इंडेक्स गंभीर श्रेणी में पहुंच सकता है। इसके बाद दो दिन हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रह सकती है।
दिल्ली का एयर इंडेक्स 370 रहा
सीपीसीबी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 370 रहा, जो बेहद खराब श्रेणी में है। इसके एक दिन पहले दिल्ली का एयर इंडेक्स 429 था। इसके मुकाबले एयर इंडेक्स में 59 अंकों का सुधार हुआ लेकिन स्विस कंपनी के एप आइक्यूएयर ने शुक्रवार की रात 12 बजे से शनिवार शाम साढ़े पांच बजे के बीच दिल्ली का औसत एयर इंडेक्स 286 बताया।
दोपहर के वक्त प्रदूषण के स्तर में हुआ सुधार
इस क्रम में शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे आइक्यूएयर ने दिल्ली का एयर इंडेक्स 402 और दोपहर में प्रदूषण के स्तर में सुधार होने के बाद दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम साढ़े चार बजे के बीच दिल्ली का एयर इंडेक्स 209 बताया।
दिल्ली के वातावरण में शुक्रवार की रात पीएम-10 का अधिकतम स्तर 401.2 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पहुंच गया था। एयर इंडेक्स में सुधार होने के बाद पीएम-10 का स्तर घटकर 272.5 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गया लेकिन यह सामान्य मानक स्तर से करीब पौने तीन गुना अधिक है।
फरीदाबाद में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में
वहीं पीएम-2.5 का अधिकतम स्तर शुक्रवार की रात 268.7 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर था जो एयर इंडेक्स में सुधार होने के बाद घटकर 167.6 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गया है। यह भी सामान्य मानक स्तर से पौने तीन गुना ज्यादा है। एनसीआर के शहरों में गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही। गाजियाबाद, नोएडा व ग्रेटर नोएडा में खराब और फरीदाबाद में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही।
एनसीआर में सीपीसीबी व आइक्यूएयर के अनुसार एयर इंडेक्स
शहर | सीपीसीबी | आइक्यूएयर |
दिल्ली | 370 | 286 |
गुरुग्राम | 323 | 234 |
गाजियाबाद | 266 | 178 |
नोएडा | 264 | 178 |
ग्रेटर नोएडा | 244 | 166 |
फरीदाबाद | 194 | 190 |
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।