Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Pollution: दिल्ली में फिलहाल प्रदूषण से नहीं मिलेगी राहत, अगले 6 दिनों तक रहें सतर्क; AQI हुआ 'गंभीर'

    Updated: Sat, 09 Nov 2024 08:49 PM (IST)

    दिल्ली में प्रदूषण से अभी राहत नहीं मिलने वाली है। शनिवार को एयर इंडेक्स में थोड़ा सुधार हुआ लेकिन हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। वाहनों के धुएं पराली और कुड़े के धुएं से प्रदूषण बढ़ रहा है। अगले छह दिनों तक प्रदूषण का स्तर ऊंचा रह सकता है। कई इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंचा।

    Hero Image
    राजधानी दिल्ली में फिलहाल प्रदूषण से नहीं मिलेगी राहत।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में शनिवार को एयर इंडेक्स में आंशिक सुधार हुआ लेकिन प्रदूषण से खास राहत नहीं मिली। क्योंकि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बरकरार रही।

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को दिल्ली में एयर इंडेक्स देश में सबसे अधिक रहा। इस वजह से दिल्ली सबसे अधिक प्रदूषित रही। हवा की गति मंद, हल्का कोहरा व स्मॉग की स्थिति बरकरार रहने के कारण अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में प्रदूषण से राहत की खास उम्मीद नहीं है। छह दिनों तक हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी रह सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 352 रहा

    सीपीसीबी द्वारा जारी देश के 264 शहरों के एयर क्वालिटी इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 352 रहा। इसके एक दिन पहले दिल्ली का एयर इंडेक्स 280 था। इसके मुकाबले एयर इंडेक्स 28 अंकों का सुधार तो हुआ लेकिन यह सुधार इतना नहीं कि लोगों को प्रदूषण से राहत मिल सके।

    प्रदूषण में वाहनों के उत्सर्जन की भागीदारी 11.04 प्रतिशत

    दिल्ली के बाद हिमाचल प्रदेश के बद्दी में एयर इंडेक्स 344, मध्य प्रदेश के मंडीदीप का 343 व चंडीगढ़ का एयर इंडेक्स 332 रहा। दिल्ली के प्रदूषण में इन दिनों वाहनों के धुएं, पराली व कुड़े के धुएं की हिस्सेदारी अधिक है। पूर्ण स्थित आईआईटीएम के डिसिजन सपोर्ट सिस्टम अनुसार दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों के उत्सर्जन की भागीदारी 11.04 प्रतिशत रही।

    पराली के धुएं की भागीदारी 15 से 17 प्रतिशत 

    इसके अलावा पराली के धुएं की भागीदारी भी इन दिनों 15 से 17 प्रतिशत के बीच बनी हुई है। यही वजह है कि प्रदूषण में पीएम 2.5 की भूमिका अधिक रही। वातावरण में पीएम 2.4 का अधिकतम स्तर 163.4 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर रहा, जो सामान्य (60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर) से करीब पौने तीन गुना अधिक है।

    नेहरू नगर में सुबह एयर इंडेक्स 404 रहा

    दिल्ली के बवाना व नेहरू नगर में सुबह एयर इंडेक्स गंभीर श्रेणी में 404 रहा। बाद में न्यू मोती बाग का एयर इंडेक्स भी 410 पहुंच गया। इस वजह से न्यू मोती बाग दिल्ली में सबसे प्रदूषित स्थान रहा। दिल्ली को छोड़कर एनसीआर के शहरों में एयर इंडेक्स 300 से कम रहा। इस वजह से एनसीआर के प्रमुख शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही।

    एनसीआर में एयर इंडेक्स

    • दिल्ली- 352
    • फरीदाबाद- 204
    • गाजियाबाद- 269
    • ग्रेटर नोएडा- 281
    • गुुरुग्राम- 251
    • नोएडा- 235

    यह भी पढ़ें- कौन हैं जस्टिस संजीव खन्ना, जो 11 नवंबर को बनेंगे भारत के चीफ जस्टिस; कई बड़े केसों का कर चुके हैं निपटारा

    comedy show banner