Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Police: सकारात्मक दृष्टिकोण से काम करें अधिकारी: पुलिस आयुक्त

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jan 2021 06:37 PM (IST)

    नए वर्ष के दूसरे दिन दिल्ली पुलिस आयुक्त (सीपी) एस.एन. श्रीवास्तव वेबिनार के माध्यम से पुलिस अधिकारियों से रुबरू हुए। वेबिनार के माध्यम से उन्होंने अधिकारियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं देेते हुए उन्हें अपने परिवार की देखभाल ठीक से करने की नसीहत दी।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस आयुक्त (सीपी) एस.एन. श्रीवास्तव वेबिनार के माध्यम से पुलिस अधिकारियों से रुबरू हुए।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नए वर्ष के दूसरे दिन दिल्ली पुलिस आयुक्त (सीपी) एस.एन. श्रीवास्तव वेबिनार के माध्यम से पुलिस अधिकारियों से रुबरू हुए। वेबिनार के माध्यम से उन्होंने अधिकारियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं देेते हुए उन्हें अपने परिवार की देखभाल ठीक से करने की नसीहत दी। सीपी ने गत वर्ष के दौरान पुलिस की उलब्धियों पर प्रकाश डाला और जीवन में उतार-चढ़ाव से प्रभावित न होते हुए अधिकारियों को सकारात्मक दृष्टिकोण से काम करने को कहा। इस दौरान जिले के डीसीपी, थाने के एसएचओ, एटीओ और अन्य अधीनस्थ मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुखिया ने बताया कि पुलिस ने उत्तरी-पूर्वी जिले में दंगा, किसान आंदोलन और अन्य राजनीतिक गतिविधियों के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं, पुलिस के प्रयास से दिल्ली में अपराधों में कमी आइ। दरअसल पुलिस का प्रयास है कि हर नागरिक के साथ ही महिला, बच्चे या वरिष्ठ नागरिक सुरक्षित रहें। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को अपराधियों को पकड़ने पर जोर, भगोड़े अपराधियों पर निगरानी सहित अवैध हथियारों की तस्करी व संगठित अपराध के खिलाफ तेजी से कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

    वहीं आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर सीमा पर कड़ी सुरक्षा के अलावा गेस्ट हाउसों की जाँच, किरायेदार व घरेलु सहायकों का सत्यापन पर भी ध्यान देने को कहा। पुलिस आयुक्त ने कोरोना के टीकाकरण के लिए उचित सावधानी बरतते हुए पुलिस की व्यवस्था पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को एक पेशेवर बल के रूप में हमेशा लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए। 

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो