Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाने में SHO बनना हुआ कठिन, Delhi Police ने लागू किया नया नियम; एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 09:52 AM (IST)

    Delhi Police ने अपने इतिहास में पहली बार एसएचओ की नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। अब तक एसएचओ की पोस्टिंग वरिष्ठता और अनुभव के आधार पर होती थी। लेकिन अब दिल्ली पुलिस में एसएचओ बनना आसान नहीं रहा। दिल्ली पुलिस योग्यता-आधारित परीक्षा से एसएचओ का चयन करेगी। आइए जानते हैं क्यों उठाया गया ये कदम...

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस में योग्यता-आधारित परीक्षा से एसएचओ का चयन होगा। (प्रतीकात्मक फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    एएनआई, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अब दिल्ली पुलिस स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) बनना आसान नहीं होगा। दिल्ली पुलिस ( Delhi Police) ने अपने नए नियम से एसएचओ की नियुक्ति की प्रक्रिया को कठिन कर दिया है। दिल्ली पुलिस अब एसएचओ की नियुक्ति के लिए योग्यता-आधारित परीक्षा लेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इतिहास में पहली बार दिल्ली पुलिस एसएचओ की नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित करने जा रही है। मालूम हो कि अब तक, एसएचओ की पोस्टिंग वरिष्ठता और अनुभव के आधार पर होती थी। हालांकि अब दिल्ली पुलिस के नए नियम से एसएचओ की चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और कॉम्पिटिशन बढ़ेगा।

    122 पुलिस निरीक्षकों ने किया आवेदन

    दिल्ली पुलिस के इस कदम का उद्देश्य डिजिटल अपराधों से निपटने के लिए कुशल और योग्य एसएचओ की नियुक्ति करना है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने विशेष रूप से साइबर पुलिस स्टेशनों के लिए परीक्षा आयोजित करने की पहल कर रही है। ये वो स्टेशन हैं जो दिल्ली में डिजिटल क्राइम के मामलों को निपटाने में आगे रहे।

    साइबर एसएचओ के 15 पदों के लिए होने वाली परीक्षा के लिए 122 पुलिस निरीक्षकों ने आवेदन किया है, इससे कॉम्पिटिशन काफी होगा। यह परीक्षा 18 मार्च को वजीराबाद में दिल्ली पुलिस अकादमी में आयोजित होने वाली है।

    सफल कर्मियों को क्या मिलेगी जिम्मेदारी?

    राजधानी में बढ़ते साइबर खतरों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस तेज दिमाग वाले उम्मीदवार की तलाश कर रही है। परीक्षा के जरिए से चुने गए एसएचओ को साइबर अपराध जांच, डिजिटल फोरेंसिक और साइबर सुरक्षा प्रवर्तन का प्रबंधन सौंपा जाएगा।

    इस संबंध में एएनआई से बातचीत में पश्चिमी दिल्ली के एक इंस्पेक्टर ने कहा, "प्रतियोगिता कठिन है- केवल 15 ही सफल होंगे। रोजाना पुलिस ड्यूटी और परीक्षा की तैयारी के बीच संतुलन बनाना थका देने वाला काम है, लेकिन हम इस भूमिका के महत्व के बारे में जानते हैं।"

    परीक्षा में क्या पूछा जाएगा?

    दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा में उम्मीदवारों को कानून और पुलिसिंग अधिनियम से जुड़े सवालों के जवाब देने होंगे। इस परीक्षा पाठ्यक्रम में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस), भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए), साइबर अपराध और आईटी कौशल, एनडीपीएस अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम, जेजे अधिनियम, शस्त्र अधिनियम, दिल्ली पुलिस अधिनियम, दिल्ली आबकारी अधिनियम, कंपनी अधिनियम आदि शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें-

    Delhi Police Bharti: लिखित और शारीरिक परीक्षा किया पास, फिर भी 118 अभ्यर्थियों को नहीं मिल रही ज्वॉइनिंग