गैंगस्टर व बदमाशों के फेसबुक और इंस्टाग्राम ID बंद करवाएगी पुलिस, वारदात करके अपलोड करते वीडियो
उत्तर पूर्वी जिला पुलिस गैंगस्टर व बदमाशों के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट बंद करवाएगी। पहली बार जिले में पुलिस ऐसा कर रही है। बता दें कि गैंगस्टर व बदमाश क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने के लिए इंटरनेट मीडिया का सहारा ले रहे हैं। साइबर टीम बदमाशों के अकाउंट को सर्च कर रहे हैं। अगले कुछ दिनों में कई अकाउंट बंद हो जाएंगे।

पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता। गैंगस्टर व बदमाश क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने के लिए इंटरनेट मीडिया का सहारा ले रहे हैं। इंटरनेट मीडिया की चकाचौंध में माफिया से लेकर शूटर तक पुलिस को अपना दुस्साहस दिखा रहे हैं। इंस्टाग्राम व फेसुबक पर अपने फालोअर्स बढ़ाने के लिए खुलेआम गोलियां बरसाते हुए वीडियो अपलोड कर रहे हैं।
भजनपुरा में सीनियर मैनेजर की हत्या
इन लोगों से खास तौर से नाबालिग प्रभावित हो रहे हैं। उत्तर पूर्वी जिला पुलिस गैंगस्टर व बदमाशों के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट बंद करवाएगी। पहली बार जिले में पुलिस ऐसा कर रही है। गत 29 अगस्त की रात भजनपुरा थाने के पास रोडरेज में एमेजाेन के सीनियर मैनेजर हरप्रित गिल की माया गिरोह के बदमाशों ने सिर में गाली मारकर हत्या कर दी थी।
हरप्रीत के मामा गोविंद के भी सिर पर गोली मारी थी, लेकिन उनकी जान बच गई थी। गिरोह के सरगना मोहम्मद समीर उर्फ माया ने इंस्टाग्राम पर स्टैट्स शेयर करके हत्या की जिम्मेदारी ली थी। हत्या के बाद उसने स्पेशल सेल में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया था।
जिला पुलिस उपायुक्त डा. जाय टिर्की ने बताया कि पुलिस ने इंस्टाग्राम व फेसबुक को ऐसे अकाउंट बंद करने के लिए पत्र लिखा है, जो समाज के लिए खतरा हैं। थाना पुलिस व साइबर टीम बदमाशों के अकाउंट को सर्च कर रहे हैं। पुलिस इंटरनेट मीडिया पर भी बदमाशों पर नकेल कसेगी। अगले कुछ दिनों में कई अकाउंट बंद हो जाएंगे।
वारदात करके अपलोड करते हैं वीडियो
उत्तर पूर्वी जिले में कुख्यात गैंगस्टर छेनू पहलवान और हाशिम बाबा के दो बड़े गिरोह हैं। पिछले दो वर्षां में यमुनापार में मस्तान, माया, पठान और शूटर गिरोह तेजी से बढ़ रहा है। इन चारों गिरोह में अधिकतर नाबालिग हैं। वारदात करने के बाद इंस्टाग्राम व फेसबुक पर उसका वीडियो अपलोड करते हैं। इतना ही नहीं इंटरनेट मीडिया पर वारदात करने की सुपारी तक ले रहे हैं।
कई बदमाशों ने अपने इंस्टाग्राम पर लिख रखा है हत्या करवानी है या लूट संपर्क करें। इससे पता चलता है कि बदमाश अपने इस दुस्साहस से खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हैं। इतना ही नहीं जेल से लेकर बाल सुधार ग्रह के अंदर तक के वीडियो बदमाशों ने शेयर कर रखें हैं, इससे साफ पता चलता है कि जेल और बाल सुधार ग्रह की सुरक्षा हवा हवाई है। जिस तरह का बदमाश उसी तरह के नाम से आइडी बनाई हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।