Delhi: आनंद पर्वत इलाके में केयर टेकर की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी की धर-पकड़ के लिए पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंची टीम ने मृतक की पहचान 45 वर्षीय पप्पू के रूप में की है जो यूपी के बस्ती जिले का मूल निवासी है। फिलहाल दिल्ली के शास्त्री नगर का रहा था।

नई दिल्ली, एएनआई। दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके से सुबह छह बजे सूचना मिली कि बलजीत नगर इलाके में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है।
मौके पर पहुंची टीम ने मृतक की पहचान 45 वर्षीय पप्पू के रूप में की है, जो यूपी के बस्ती जिले का मूल निवासी है। फिलहाल दिल्ली के शास्त्री नगर में रह रहा था।
शैचालय के केयरटेकर के रूप में काम करता था व्यक्ति
पुलिस ने बताया कि पप्पू दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) शौचालय के केयरटेकर के रूप में काम करता था।
CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस ने घटना स्थल से सबूतों को संरक्षित करने के लिए एफएसएल और क्राइम टीम को बुलाया था। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों के तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।