Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता दिवस को लेकर 14 अगस्त की रात से दिल्ली की सीमाएं सील, यूपी और हरियाणा से लगते बाॅर्डर पर सुरक्षा बढ़ी

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 08:28 PM (IST)

    स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 14 अगस्त की रात से सीमाएं सील होंगी केवल आवश्यक सेवाओं को छूट मिलेगी। दिल्ली पुलिस नोएडा गुरुग्राम गाजियाबाद और फरीदाबाद की सीमाओं पर विशेष निगरानी रखेगी। लाल किले पर प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है।

    Hero Image
    स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली की सीमाएं सील, भारी और वाणिज्यिक वाहनों की नो एंट्री।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 14 अगस्त की रात 10 बजे से दिल्ली से लगी सभी सीमाओं को सील कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह प्रतिबंध 15 अगस्त के समारोह समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान किसी भी वाणिज्यिक वाहन और भारी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही सीमाओं से गुजरने की छूट दी जाएगी।

    दिल्ली पुलिस के अधिकारी के मुताबिक, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद से लगी सीमाओं पर विशेष चौकसी बरती जाएगी। इन स्थानों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी। सीमाओं पर स्थापित नाकों पर हर वाहन की सघन चेकिंग होगी।

    पुलिस ने कहा कि यह कदम स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान किसी भी संभावित खतरे को रोकने और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए उठाया गया है।

    लाल किले पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को संबोधित किया जाएगा, जिसमें विशेष अतिथि, गणमान्य नागरिक और हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे।

    ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने सभी प्रवेश मार्गों, सार्वजनिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में जन्माष्टमी शोभा यात्रा और ताजिया जुलूस के कारण रहेगा डायवर्जन, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी