Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में जन्माष्टमी शोभा यात्रा और ताजिया जुलूस के कारण रहेगा डायवर्जन, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 08:19 PM (IST)

    नई दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में जन्माष्टमी शोभा यात्रा और ताजिया जुलूस के चलते गुरुवार दोपहर के बाद यातायात प्रभावित रहने की संभावना है। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने और सार्वजनिक परिवहन को प्राथमिकता देने की सलाह दी है। यह शोभायात्रा बांके बिहारी मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से गुजरेगी।

    Hero Image
    जन्माष्टमी शोभायात्रा व ताजिया जुलूस के कारण यातायात रहेगा प्रभावित। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जन्माष्टमी शोभा यात्रा और ताजिया जुलूस के कारण बृहस्पतिवार दोपहर के बाद पहाड़गंज इलाके में यातायात प्रभावित रहेगा। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी इन रास्तों से बचने की सलाह दी है।

    ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, बृहस्पतिवार को पहाड़गंज इलाके में गुरुवार दोपहर के बाद जन्माष्टमी शोभायात्रा और ताजिया जुलूस निकाला जाएगा। ऐसे में पहाड़गंज इलाके में यातायात प्रभावित रहेगा।

    यह यातायात देर रात तक प्रभावित होने की संभावना है। जन्माष्टमी शोभायात्रा बांके बिहारी मंदिर से निकाली जाएगी, जो पहाड़गंज होते हुए देश बंधु गुप्ता रोड, चूना मंडी, मेन बाजार, मुंजा चौक होते हुए आराकशां रोड तक निकलेगी।

    वहीं ताजिया का जुलूस अजमेरी रोड, पुल पहाड़गंज, डीबीजी रोड और चेम्सफर्ड रोड और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक निकाली जाएगी। ऐसे में लोगों को इन रास्तों से बचने की सलाह दी गई है।

    इसके अलावा, अधिक समय लेकर निकलने की सलाह दी है। साथ ही सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें