Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिणी दिल्ली में कानून को खुली चुनौती, फतेहपुर बेरी के चंदन होला गांव में पुलिस टीम पर हमला, बदमाश को भगाया

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 07:10 PM (IST)

    दिल्ली के फतेहपुर बेरी में पुलिस टीम चंदन होला गांव में फरार बदमाश आजम को पकड़ने गई थी। आरोपित को पकड़कर गाड़ी में बैठाने के दौरान उसके परिवार वालों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और उसे छुड़ा लिया। हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया जिसे एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    फतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदन होला गांव में बदमाश आजम को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला। वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, दक्षिण दिल्ली। फतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदन होला गांव में बदमाश आजम को पकड़ने गए पुलिस टीम पर आरोपित के स्वजन ने हमला कर उसे छुड़ा लिया। इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसे एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। फतेहपुर बेरी थाना पुलिस ने पुलिस टीम पर हमला करने, बदमाश को छुड़ाने, सरकारी काम में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपिताें की तलाश में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम को चंदन हाेला गांव में फरार बदमाश आजम को पकड़ने के लिए गई थी। पुलिस टीम ने आरोपित को पकड़ कर गाड़ी में बैठा लिया था। इसी दौरान उसके स्वजन वहां पहुंच गए और उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

    इसका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें हमलावर एक पुलिसकर्मी को जमीन पर गिराकर लातों से बुरी तरह मार रहे हैं। पुलिस टीम पर हमलाकर आरोपितों आजम को छुड़ाकर फरार करवा दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया।

    घायल पुलिसकर्मी को एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। फतेहपुर बेरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में फिर सनसनीखेज वारदात, एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या; खून से सने कपड़े बरामद