दक्षिणी दिल्ली में कानून को खुली चुनौती, फतेहपुर बेरी के चंदन होला गांव में पुलिस टीम पर हमला, बदमाश को भगाया
दिल्ली के फतेहपुर बेरी में पुलिस टीम चंदन होला गांव में फरार बदमाश आजम को पकड़ने गई थी। आरोपित को पकड़कर गाड़ी में बैठाने के दौरान उसके परिवार वालों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और उसे छुड़ा लिया। हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया जिसे एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, दक्षिण दिल्ली। फतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदन होला गांव में बदमाश आजम को पकड़ने गए पुलिस टीम पर आरोपित के स्वजन ने हमला कर उसे छुड़ा लिया। इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसे एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। फतेहपुर बेरी थाना पुलिस ने पुलिस टीम पर हमला करने, बदमाश को छुड़ाने, सरकारी काम में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपिताें की तलाश में जुटी है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम को चंदन हाेला गांव में फरार बदमाश आजम को पकड़ने के लिए गई थी। पुलिस टीम ने आरोपित को पकड़ कर गाड़ी में बैठा लिया था। इसी दौरान उसके स्वजन वहां पहुंच गए और उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
दिल्ली के फतेहपुर बेरी में महिलाएं पुलिस अधिकारियों से मारपीट अपने रिश्तेदार और इलाके के घोषित अपराधी आजम को छुड़ाने के लिए हंगामा कर रही पुलिस आजम को NBW पर अरेस्ट करने गई थी पुलिस ने संयम दिखाते हुए किसी भी महिला के साथ हाथापाई नहीं की पर आजम फरार हो गया सभी की खिलाफ केस दर्ज pic.twitter.com/Ds34URh0oV
— Îñsp Prashant (@PrashantInsp) September 17, 2025
इसका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें हमलावर एक पुलिसकर्मी को जमीन पर गिराकर लातों से बुरी तरह मार रहे हैं। पुलिस टीम पर हमलाकर आरोपितों आजम को छुड़ाकर फरार करवा दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया।
घायल पुलिसकर्मी को एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। फतेहपुर बेरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में फिर सनसनीखेज वारदात, एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या; खून से सने कपड़े बरामद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।