दिल्ली में फिर सनसनीखेज वारदात, एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या; खून से सने कपड़े बरामद
दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में मंगलवार देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान प्रेम बर्मन के रूप में हुई है जो तुगलकाबाद गांव का निवासी था। पुलिस ने आपसी झगड़े को हत्या का कारण बताया है। इस मामले में तुगलकाबाद एक्सटेंशन के सुमित समेत चार नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। गोविंदपुरी थाना अंतर्गत संजय कॉलोनी, तुगलकाबाद में मंगलवार देर रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।
मृतक की पहचान तुगलकाबाद गांव के छुरिया मोहल्ला निवासी प्रेम बर्मन के रूप में हुई है। हत्या का कारण आपसी झगड़ा बताया जा रहा है।
पुलिस ने इस मामले में तुगलकाबाद एक्सटेंशन निवासी सुमित सहित सहित चार नाबालिगों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से दो चाकू और आरोपी के खून से सने कपड़े बरामद किए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।