जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आतंकवाद यूनिट कहे जाने वाले स्पेशल सेल में तैनात 11 इंस्पेक्टर और 19 सब इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए गए। इनमें कई सुपर काप इंस्पेक्टर शामिल हैं, जिन्हें उनके द्वारा किए गए साहसिक व वीरतापूर्ण कामों के लिए आउट आफ टर्न पदोन्नति मिल चुकी है।
कई हाई प्रोफाइल मामलों को सुलझाया
बताया गया कि सभी लंबे समय से स्पेशल सेल में तैनात थे, जिस कारण अंतरराज्यीय गैंग्सटरों के नेटवर्क को लेकर उन्हें अच्छा खासा अनुभव हो गया था। राजधानी में बीते कई वर्षों में इन्होंने न केवल दिल्ली के कई हाई प्रोफाइल मामलों को सुलझाया बल्कि पड़ोसी राज्यों के भी कई हाई प्रोफाइल मामले को सुलझा कर दिल्ली पुलिस की पेशेवर छवि को ऊंचा करने का काम किया।
सब इंस्पेक्टरों के भी किए गए तबादले
पहली बार सेल में लंबे समय से जमे जांबाज इंस्पेक्टरों व सब इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए। अधिकारियों की मानें तो इससे सेल के कामकाज पर भी असर पड़ सकता है।
इन अफसरों को किया गया इधर से उधर
स्पेशल सेल के जिन 11 इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए गए, उनमें शिव कुमार को दक्षिण-पूर्वी जिला, यशपाल भाटी को ट्रैफिक, सतवीर सिंह को दक्षिण-पश्चिम जिला, मनीष यादव को द्वारका, सोमिल शर्मा को उत्तर-पश्चिम जिला, गगन भाष्कर को ट्रैफिक, कुलदीप सिंह को शाहदरा जिला, विवेकानंद पाठक को मध्य जिला, कृष्ण कुमार को बाहरी जिला, मान सिंह को लाइसेंसिंग यूनिट, चंद्र प्रकाश को उत्तर-पूर्वी जिला भेज दिया गया।
अलग-अलग यूनिटों में भेजा
सेल में काफी समय से अधिकारियों के बीच आपसी खींचतान की बात सामने आ रही थी। जिससे आशंका जताई जा रही थी कि सेल के जांबाज इंस्पेक्टरों पर गाज गिर सकती है। इसी तरह 19 सब इंस्पेक्टरों को भी अलग-अलग जिले व यूनिटों में भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें- ढाई लाख की रिश्वत लेते दिल्ली पुलिस का SI अरेस्ट, यहां पर कर रहा था सीक्रेट डील; तभी आ धमके CBI अफसर
सेल के कर्मियों के अलावा भी विभिन्न जिले व यूनिटों में तैनात 79 पुलिसकर्मियों को अलग-अलग जिले व यूनिटों में तबादला कर दिया है। इनमें इंस्पेक्टर से सिपाही रैंक के कर्मी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- लॉ एंड ऑर्डर से लेकर ट्रैफिक तक... दिल्ली के पुलिस महकमे में LG ने किया बड़ा फेरबदल, देखें लिस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।