लॉ एंड ऑर्डर से लेकर ट्रैफिक तक... दिल्ली के पुलिस महकमे में LG ने किया बड़ा फेरबदल, देखें लिस्ट
शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बड़ा फेरबदल किया है। कुल 27 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। 1990 बैच के आईपीएस दीपेंद्र पाठक को स्पेशल सीपी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। 1990 बैच के आईपीएस दीपेंद्र पाठक को स्पेशल सीपी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं राजेंद्र पाल उपाध्याय को स्पेशल सीपी स्पेशल सेल बनाया गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में तैनात 27 आइपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। शुक्रवार को जारी नए आदेश के तहत उन्हें वर्तमान यूनिट व जिले से हटाकर दूसरे जिले व यूनिटों में भेज दिया या है। अगले हफ्ते उक्त सभी अधिकारी अपनी-अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।
.jpg)
.jpg)
उप सचिव (होम) यशपाल द्वारा जारी आदेश के मुताबिक विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था दीपेंद्र पाठक को सुरक्षा यूनिट की नई जिम्मेदारी मिली है। विशेष आयुक्त परसेप्शन मैनेजमेंट एवं मीडिया सेल डिवीजन, लाइसेंसिंग व लीगल डिवीजन में तैनात आरपी उपाध्याय को स्पेशल सेल, विशेष आयुक्त यातायात जोन दो में तैनात वीरेंद्र सिंह चहल को लाइसेंसिंग व लीगल सेल की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा विशेष आयुक्त क्राइम ब्रांच रवींद्र सिंह यादव काे कानून एवं व्यवस्था जोन एक, विशेष आयुक्त प्रोटेक्टिव सिक्योरिटी डिवीजन में तैनात मधुप कुमार तिवारी को कानून एवं व्यवस्था जोन दो, आर्थिक अपराध शाखा में तैनात विशेष आयुक्त शालिनी सिंह को क्राइम ब्रांच, विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था जोन दो में रहे सागर प्रीत हुड्डा को पीसीआर एवं कम्यूनिकेशन व परसेप्शन मैनेजमेंट एवं मीडिया सेल डिवीजन, विशेष आयुक्त स्पेशल सेल हरगोविंद सिंह धालीवाल को यातायात जोन दो, विशेष आयुक्त यातायात सुरेंद्र सिंह यादव को आर्थिक अपराध शाखा, विशेष आयुक्त महिला सुरक्षा के जगदीशन को यातायात जोन एक, विशेष आयुक्त ट्रेनिंग छाया शर्मा को महिला सुरक्षा की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डीसीपी स्पेशल ब्रांच उषा रंगरानी को एयरपोर्ट, डीसीपी इंगित प्रताप सिंह को विजिलेंस, डीसीपी मध्य जिला संजय कुमार सेन को क्राइम ब्रांच, डीसीपी नई दिल्ली जिला प्रणय तायल को स्पेशल ब्रांच, टेक्नालोजी, डीसीपी दक्षिण-पश्चिम जिला मनोज सी को स्पेशल सेल, डीसीपी पूर्वी जिला गुगलोथ अमरूथा को आर्थिक अपराध शाखा भेजा गया है। डीसीपी मुख्यालय दो दियाेतोश कुमार सुरेंद्र को डीसीपी मुख्यालय तीन की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डीसीपी द्वारका हर्ष वर्धन को मध्य जिला, डीसीपी एयरपोर्ट देवेश कुमार महला को नई दिल्ली जिला, डीसीपी शाहदरा रोहित मीना को दक्षिण-पश्चिम जिला, डीसीपी मुख्यालय तीन राकेश पावेरिया को क्राइम ब्रांच, डीसीपी रेलवे अपूर्वा गुप्ता को पूर्वी जिला, डीसीपी आर्थिक अपराध शाखा सुरेंद्र चौधरी को शाहदरा जिला, डीसीपी क्राइम अंकित कुमार सिंह को द्वारका जिला, डीसीपी लैंड एवं बिल्डिंग कमलपाल सिंह को डीसीपी रेलवे व डीसीपी यातायात पटेल अलाप मनसुख को सुरक्षा यूनिट में भेजा गया है। समाप्त-राकेश

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।