बेइज्जती का बदला लेने के लिए 'मच्छर' ने किया कत्ल, गिरफ्तार
दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने 22 फरवरी को अंबेडकर नगर में हुई हत्या की सनसनीखेज वारदात को सुलझा लिया है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। दिवाली पर पटाखा जलाने के दौरान हुई कहासुनी शातिर मनीष उर्फ मच्छर को इस कदर नागवार गुजरी की उसने पड़ोसी की हत्या कर दी। दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने 22 फरवरी को अंबेडकर नगर में हुई हत्या की सनसनीखेज वारदात को सुलझा लिया है।
आरोपी ने बेइज्जती का बदला लेने के लिए पड़ोसी छित्तर राम बिवाल की हत्या की बात कबूली है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार, मृतक का डीएल और पैन कार्ड बरामद कर लिया है।
जिला उपायुक्त रोमिल बानिया ने बताया 22 फरवरी को मदन गीर ए ब्लॉक में 41 वर्षीय छित्तर राम बिवाल की हत्या हुई थी। अंबेडकर नगर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के परिवार के लोगों से पूछताछ की, जिसमें हत्यारोपी का नाम सामने आया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
यह भी पढ़ें: पहचान छिपाने के लिए दुष्कर्म के बाद 5 साल की बच्ची को उतारा मौत के घाट
आरोपी ने बताया कि दिवाली पर वह और उसकी बहनें मृतक के घर के आगे पटाखे छोड़ रहे थे। इस बात को लेकर छित्तर राम ने उसे बुरी तरह डांट दिया और गाली भी दी। यह सब पड़ोसियों के सामने हुआ। दिवाली के बाद भी कई मौके पर उसे बेइज्जत किया गया। लिहाजा, उसने आरोपी को सबक सिखाने की ठान ली।
22 फरवरी को आरोपी ने देखा कि छित्तर राम नशे की हालत में घर में घुस रहा है। इसी दौरान उसने हत्या की योजना बना ली। वह पड़ोस की एक दुकान से ब्लेड और क्रिकेट की विकेट ले आया। आरोपी ने छित्तर के भूतल वाले कमरे में जाकर उस पर विकेट से वार कर दिए। गले और सिर पर ब्लेड से भी प्रहार किये जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद वह मृतक का पर्स लेकर वहां से फरार हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।