Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में FIR दर्ज, CM अरविंद केजरीवाल के PA का नाम शामिल
स्वाति ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने कहा था कि वह उनके बयान के आधार पर FIR दर्ज करेगी। बता दें ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है। इसमें सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार का नाम शामिल किया गया है। बता दें, इससे पहले पुलिस ने स्वाति के आवास पर जाकर उनका बयान दर्ज कराया था।
करीब 4 घंटे तक चली पूछताछ में स्वाति ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने कहा था कि वह उनके बयान के आधार पर FIR दर्ज करेगी। बता दें, एनसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर स्वाति के साथ बदसलूकी मामले में एक्शन टेकन रिपोर्ट देने को कहा था। वहीं एनसीडब्ल्यू ने बिभव कुमार को नोटिस भी भेजा है।
An FIR has been lodged in Swati Maliwal assault case, FIR mentions Bibhav's name: Delhi Police pic.twitter.com/A9GUU0NbEG
— ANI (@ANI) May 16, 2024
स्वाति ने तोड़ी चुप्पी
इससे पहले स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर तीन दिन बाद अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा-मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं।
बीजेपी राजनीति न करे: स्वाति
उन्होंने कहा- जिन लोगों ने चरित्र हनन करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे जरूरी हैं। BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।