Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swati Maliwal: 'मेरे साथ...', 72 घंटे बाद स्वाति मालीवाल ने तोड़ी चुप्पी, कर दिया बड़ा खुलासा

    Updated: Thu, 16 May 2024 08:45 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बदसलूकी की घटना के तीन दिन बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया- मेरे साथ जो हुआ वो ...और पढ़ें

    Hero Image
    CM केजरीवाल के आवास पर बदसलूकी की घटना के 72 घंटे बाद सामने आईं स्वाति मालीवाल।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने अपने साथ हुई बदसलूकी की घटना के तीन दिन बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने चरित्र हनन करने की कोशिश की, ये बोला कि दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है। स्वाति मालीवाल जरूरी नहीं है, देश के मुद्दे जरूरी हैं। BJP वालों से खास गुजारिश है इस घटना पर राजनीति न करें।

    स्वाति ने दर्ज कराई पुलिस में शिकायत

    इससे पहले, स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट और बदसलूकी के मामले में दिल्ली पुलिस की दो सदस्यीय टीम ने गुरुवार को मध्य दिल्ली स्थित उनके आवास पर उनका बयान दर्ज किया। करीब साढे चार घंटे तक उन्होंने पुलिस अधिकारियों को विस्तार में आपबीती बताई। बयान के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। अब जल्द पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर सकती है। 

    एक अधिकारी के मुताबिक, मालीवाल ने पुलिस को सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई घटना के बारे में बताया। अधिकारी ने कहा कि मालीवाल का बयान दर्ज होने के बाद पुलिस मामले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर सकती है।

    सोमवार को हुई थी स्वाति से बदसलूकी

    बता दें, सोमवार सुबह को स्वाति मालीवाल सीएम ऑफिस पहुंची थी। इसके बाद वह सिविल लाइंस थाने को दो कॉल किया, जिसमें उन्होंने सीएम केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। इसके बाद वह थाने भी पहुंची और बदसलूकी की बात कहकर वापस लौट आई। इसके बाद हर जगह यह खबर फैल गई। लेकिन बाद में उन्होंने चुप्पी साध ली और किसी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज नहीं कराई।

    ये भी पढ़ेंः Swati Maliwal: बदसलूकी मामले से उठेगा पर्दा, स्वाति मालीवाल ने दर्ज कराया बयान; एक्शन में दिल्ली पुलिस