Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-एनसीआर में चोरी किए गए 6,432 स्मार्टफोन बरामद, 3,589 लोगों को दिल्ली पुलिस ने लौटाए

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 10:34 PM (IST)

    उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक नई पहल के तहत पुलिस मुख्यालय में पीड़ितों को उनके बरामद किए गए स्मार्टफोन सौंपे। उन्होंने फोन बरामद करने में मदद करने वाले पुलिसकर्मियों और नागरिकों को सम्मानित किया। दिल्ली पुलिस ने इस वर्ष 6432 फोन बरामद किए हैं और पीड़ितों को फोन लौटाने की प्रक्रिया को सरल बनाया है। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर से इस साल अब तक झपटे व चोरी गए 6,432 स्मार्टफोन बरामद। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के लोगों के स्मार्टफोन चोरी होने, झपटमारी व लूट लिए जाने पर पुलिसकर्मियों द्वारा बरामद करने पर अब तक पीड़ितों द्वारा संबंधित अदालतों में आवेदन करने के बाद उन्हें थाने से मिल पाते थे।

    अब संबंधित थाने व यूनिटों के पुलिसकर्मी पीड़ितों से संपर्क साधकर अदालतों से सुपरदारी आदेश करवा उन्हें फोन लौटाने में मदद करेंगे।

    खोए हुए मोबाइल वापस देने में पुलिसकर्मियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आती है, लेकिन केस दर्ज होने पर अदालतों से सुपरदारी आदेश कराना जरूरी होता है।

    दिल्ली पुलिस ने पहली बार लोगों की सुविधा के लिए इस तरह की पहल शुरू की है। बुधवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस मुख्यालय में 16 पीड़ितों को उनके खोए, झपटे, चोरी व लूटे गए फोन सौंपकर इस पहल का शुभारंभ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यालय में इन 16 पीड़ित समेत कुल 350 पीड़ितों को पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा, विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था रवींद्र सिंह यादव व अन्य अधिकारियों ने फोन सौंपे। इसके अलावा सभी 15 जिले के डीसीपी ने अपने-अपने जिले में कार्यक्रम आयोजित कर 1,209 पीड़ितों को फोन सौंपे।

    इस साल बरामद किए गए 6,432 फोन

    दिल्ली पुलिस ने इस साल आठ माह में दिल्ली-एनसीआर के लोगों के खोए, चोरी, झपटे व लूटे गए 6,432 स्मार्टफोन बरामद किए। इनमें 3,589 पीड़ितों को जिला पुलिस द्वारा फोन सौंपे जा चुके हैं।

    1,559 फोन बुधवार को सौंपे गए। शेष फोनों के आईएमईआई नंबर व एफआईआर से मिलान कर उनके असली मालिकों के बारे में पता लगाया जा रहा है। पता लगते ही उन्हें सौंप दिए जाएंगे।

    पुलिस की किस शाखा ने कितने फोन किए बरामद

    • क्राइम ब्रांच 550
    • मेट्रो रेल थाना पुलिस 539
    • रेलवे थाना पुलिस 127
    • आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस  - 68
    • स्पेशल सेल 00

    एलजी ने दिया 20-20 हजार नकद पुरस्कार

    मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एलजी ने 10 टीमों में शामिल 22 पुलिसकर्मियों को 20-20 नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया।

    ये वो टीमें हैं, जिन्होंने बड़ी संख्या में फोन बरामद किए। इन टीमों में जिला पुलिस के साथ एक-एक क्राइम ब्रांच के कर्मी भी शामिल थे।

    पुलिसकर्मी और उनकी ओर से बरामद फोन

    • एएसआई अनिल, हवलदार विजय - 300
    • इंस्पेक्टर रोहित सरस्वत, एसआई मनोज कुमार, सिपाही सचिन 375
    • एसआई देवेंद्र सिंह चाहर व माधव - 159
    • इंस्पेक्टर चेतन्य अभिजीत, हवलदार मुकेश व प्रभात 281
    • हवलदार मासूम व रामपाल 161
    • हवलदार अखिलेश व प्रमोद कुमार 407
    • सिपाही लोमेश व पवन 212
    • हवलदार नरेश, सिपाही नरेश 115
    • हवलदार राजेश, सिपाही संदीप - 103
    • हवलदार महताप सिंह, हवलदार मोहित कुमार 225

    13 आम लोगों को भी 10-10 हजार नकद पुरस्कार

    मोबाइल बरामद करवाने में पुलिसकर्मियों की मदद करने वाले 13 आम लोगों को भी उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 10-10 हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर, प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया।

    लाहौरी गेट के रहने वाले मनोज, मौरिस नगर के उमेश कुमार, शकरपुर के सुभम कुमार, सुभाष प्लेस के ऋषि, माॅडल टाउन के दीपक दुआ, बुध विहार के छोटे लाल, तुगलक रोड की अवंतिका मितली, सरेजनी नगर की रानी तमांग, हौजखास के विजय सिंह सजवान, सुब्रता समांता, जनकपुरी के तोशांत मिलिंद, बाहरी दिल्ली की श्वेता शर्मा व समयपुर बादली के राजेश को सम्मानित किया गया।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में सीवर की सफाई करते समय जहरीली गैस की चपेट में आने से एक की मौत, तीन की हालत गंभीर