दिल्ली से किडनैप तीन माह का बच्चा राजस्थान से बरामद, किडनैपिंग की वजह जानकार रह जाएंगे हैरान
दिल्ली पुलिस ने 18 घंटे के भीतर राजस्थान से एक अपहृत बच्चे को बरामद किया और उसे उसकी मां को सौंप दिया। आरोपी जिसने बच्चे को रिश्तेदार की बेटे की इच्छा पूरी करने के लिए अपहरण किया था को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और एफआरएस तकनीक का इस्तेमाल करके आरोपी की पहचान की और बच्चे को बचाया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में एक महिला को झांसे लेकर एक तीन महीने के बच्चे का अपहरण कर लिया गया। जिसके बाद अपहरणकर्ता बच्चे को राजस्थान ले गया।
हालांकि आनंद पर्वत थाना पुलिस की टीम ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करते हुए बच्चे को 18 घंटे के भीतर बरामद कर लिया और उसे उसकी मां से मिलवा दिया।
अपहरणकर्ता की पहचान राजस्थान के खेतड़ी के रहने वाले जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। उपायुक्त निधिन वालसन के मुताबिक, 19 अगस्त को आनंद पर्वत पुलिस थाने में नई बस्ती से एक तीन महीने के बच्चे का अपहरण हाेने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
बच्चे की मां ने बताया कि वह चेन्नई की रहने वाली है और अपने तीन महीने के बच्चे के साथ ट्रेन से अपने चाचा से मिलने आनंद पर्वत आ रही थी।
इस दौरान अपहरणकर्ता ट्रेन में उनसे मिला। उसने उनसे लगभग दो घंटे तक बात की और विश्वास जीत लिया। फिर उसे उसके रिश्तेदार के घर तक पहुंचाने के लिए राजी कर लिया।
रास्ते में वह उसे करोल बाग की मार्केट ले गया, जहां उसने कपड़े दिलाने के बहाने बच्चे को अपनी गोद में लिया और उसकी मां से कहा कि दुकान में कपड़े पसंद कर ले।
उसकी बातों में आकर महिला बच्चे को उसके पास ही छोड़कर दुकान में कपड़े देखने चली गई। इतने में आरोपित बच्चे को लेकर फरार हो गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की।
मामले की गंभीरता काे देखते हुए मध्य जिले के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रशांत चौधरी की निगरानी में टीम गठित की गई। टीम ने लगभग सौ कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपित बच्चे को ले जाता हुआ कैद हुआ।
एफआरएस तकनीक की मदद से आरोपित की पहचान हुई और यह भी पता चला कि वह बच्चे को लेकर अपने पैतृक गांव खेतड़ी पहुंच गया है। तुरंत पुलिस टीम राजस्थान के लिए रवाना हुई और उसे गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर लिया गया।
बच्चे का अपहरण करने ही आया था दिल्ली
पूछताछ में अपहरणकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसका एक रिश्तेदार बच्चा गोद लेना चाहता था, जिसके लिए उसने मदद मांगी थी। रिश्तेदार खर्च करने को भी राजी थी।
पैसों की बात आने पर वह लालच में आ गया और बच्चे का अपहरण करने की योजना बनाई और दिल्ली आ गया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महिला को बच्चे के साथ अकेला पाकर उसने बच्चे का अपहरण करने की योजना बनाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।