Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस ने एयरलाइंस में गैजेट चोरी मामले में 2 को किया गिरफ्तार, जांच में हुआ चोरी का खुलासा

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Fri, 31 Mar 2023 10:54 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने क्विकजेट कार्गो एयरलाइंस में गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स चोरी के संबंध में आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच को दौरान खुलासा हुआ कि 2 ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ द्वारा गैजेट्स चुराए गए थे।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस ने एयरलाइंस में गैजेट चोरी मामले में दर्ज की एफआईआर।

    नई दिल्ली [गौतम कुमार मिश्रा]। आइजीआइ एयरपोर्ट पर यात्रियों के सामान की चोरी के आरोप में एयरपोर्ट पर कार्यरत दो कर्मियों को पकड़ा गया है। आरोपित कर्मी एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग सर्विसेज से जुड़ी एक एजेंसी में काम करते थे। आरोपितों पर दिल्ली मुंबई उड़ान QO321 के एक यात्री के बैगेेज से कई सामान चुराने का आरोप है। मामले की छानबीन जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्री ने की थी शिकायत

    इस मामले में पीड़ित ने स्वयं विमानन कंपनी को ईमेल के माध्यम से चोरी की शिकायत दी थी। यात्री ने ईमेल से बताया था कि उनके बैगेज से स्मार्ट वाच, ईयर फोन, एयरपोड, मोबाइल गायब हैं। यह घटना 30 मार्च की है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एयरलाइंस ने ग्राउंड हैंडिलंग सर्विसेज एजेंसी को इसकी जानकारी दी। इसके बाद छानबीन शुरू हुई। आंतरिक छानबीन में उन कर्मियों से पूछताछ शुरू हुई जो संबंधित उड़ान के दौरान तैनात किए गए थे। इस दौरान प्रदीप नामक कर्मी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।

    साथी का भी नाम बताया

    प्रदीप ने पूछताछ में एजेंसी के एक और कर्मी का नाम बताया। उसने कहा कि मोहन नामक एक कर्मी भी चोरी की इस घटना में शामिल है। बाद में पुलिस ने मोहन को भी पकड़ लिया। मोहन से पुलिस ने मोबाइल व प्रदीप से ईयर फोन बरामद किया है। दोनों से पूछताछ जारी है।

    कुछ दिन पहले भी सामने आ चुकी है ऐसी घटना

    आइजीआइ एयरपोर्ट पर कुछ ही दिन पहले एयर कनाडा के यात्रियों के बैगेज से कीमती सामान पर हाथ साफ करने की कोशिश में दो आरोपितों लक्ष्मण व विजय को पकड़ा था। दोनों एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग सर्विसेज एजेंसी में काम करते थे। दोनों को तब पकड़ा गया था जब ये यात्रियों के बैगेज को टटोलकर उसमें कीमती सामान ढूंढ रहे थे। लेकिन इससे पहले ही सतर्क सुरक्षकर्मियो की चपेट में दोनों आ गए।