Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deep Sidhu: दीप सिद्धू की तलाश में दिल्ली पुलिस की पंजाब में लगातार छापेमारी

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 01 Feb 2021 08:14 AM (IST)

    Deep Sidhu लाल किले पर उपद्रव के बाद शाम को दीप मौके से भाग गया था। उसी के बाद से उसका मोबाइल बंद आ रहा है लेकिन वह फेसबुक पेज पर लगातार सक्रिय है। कु ...और पढ़ें

    Hero Image
    आरोपित पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी के दिन दिल्ली के लाल किला में उपद्रवियों का नेतृत्व करने वाले पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पिछले 4 दिनों से दिल्ली पुलिस की चार टीमें पंजाब के अलग-अलग इलाकों में दीप की तलाश में है, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा है। पुलिस का कहना है कि दीप अपना मोबाइल बंद कर भूमिगत हो गया है। उधर, शनिवार शाम को भी उसने फेसबुक पर सक्रिय होते हुए कहा कि वह कुछ सुबूत जुटाने में लगा हुआ है। इसके बाद वह खुद दिल्ली पुलिस के समक्ष समर्पण कर देगा। बताया जा रहा है कि लाल किले पर उपद्रव के बाद शाम को दीप मौके से भाग गया था। उसी के बाद से उसका मोबाइल बंद आ रहा है, लेकिन वह फेसबुक पेज पर लगातार सक्रिय है। कुछ किसान नेताओं द्वारा विरोध जताने पर उसने किसान नेताओं को धमकी भी दी थी। धमकी में उसने कहा था कि अगर वह उनकी परतें खोलने पर आ गया, तब किसान नेताओं को भागने के लिए जमीन कम पड़ जाएगी। उसने सफाई में कहा था कि उसने राष्ट्रीय ध्वज को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया, बल्कि अपने ध्वज फहरा कर सरकार को ताकत दिखाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, लाल किला में तोड़फोड़ व उपद्रव करने वालों की पहचान करने के लिए विभिन्न एजेंसियां लगातार लाल किले का दौरा कर रही है। बताया जा रहा है कि कई वाहन मालिकों व उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है। गुजरात से आई फारेंसिक टीम ने भी रविवार को लाल किला, अइटीओ समेत कई जगहों का मुआयना किया।

    क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक शनिवार को राकेश टिकैत समेत जिन नौ किसान नेताओं को पूछताछ में शामिल होने के लिए दोबारा नोटिस भेजा गया उन्हें सोमवार को क्राइम ब्रांच के अलग-अलग कार्यालयों में हाजिर होने को कहा गया है। 70 से अधिक ट्रैक्टर मालिकों को भी पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा गया है। इस हफ्ते उनसे भी पूछताछ की जाएगी।

    उपद्रवियों व उनके वाहनों के पहचान करने का सिलसिला लगातार जारी है। जैसे जैसे उपद्रवियों की पहचान होती जा रही है क्राइम ब्रांच और स्थानीय थाना पुलिस उन्हें पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस भेज रही है। अब तक उपद्रव मामले में दिल्ली पुलिस 38 एफआइआर दर्ज कर चुकी है और 84 उपद्रवियों को गिरफ्तार भी कर चुकी है।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो