Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में ताबड़तोड़ एक्शन, पुलिस ने दबोचे 92 तस्कर; चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 10:51 AM (IST)

    स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन कवच-9.0 के तहत मादक पदार्थों और संगठित अपराध के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। 15 जिलों में 794 स्थानों पर छापेमारी की गई जिसमें 92 ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार हुए और भारी मात्रा में हेरोइन गांजा चरस एमडीएमए एलएसडी व नकदी बरामद हुई। पुलिस ने आबकारी अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की। जुआ अधिनियम के तहत भी कई गिरफ्तारियां हुईं।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस स्वतंत्रता दिवस से पहले 92 तस्कर गिरफ्तार किए।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने मादक पदार्थों और संगठित अपराध के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए ‘आपरेशन कवच-9.0’ के तहत 15 जिलों में 794 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की।

    वहीं, अपराध शाखा और स्पेशल सहित 360 पुलिस टीमों ने नौ अगस्त को शाम पांच बजे से दस अगस्त शाम पांच बजे तक समन्वित कार्रवाई को अंजाम दिया। अभियान का नेतृत्व पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने किया। 

    संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) सुरेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मंगेश कश्यप और उपायुक्त (एएनटीएफ) संजीव कुमार यादव ने अभियान का समन्वय किया। संयुक्त अभियान में 87 मामलों में 92 ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार हुए, जिनके कब्जे से 307 ग्राम हेरोइन, 33.165 किलोग्राम गांजा, 67 ग्राम हाइब्रिड गांजा, 610 ग्राम चरस, 22.25 ग्राम एमडीएमए, 2.26 ग्राम एलएसडी और 12.17 लाख नकद बरामद हुआ। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- हेरोइन बनाने में माहिर तूफान सिंह गिरफ्तार, तस्करों को देता था ट्रेनिंग; कई महीने से चल रहा था फरार

    इस वर्ष 31 जुलाई तक दिल्ली पुलिस 1,425 मामलों में 1,784 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनके कब्जे से 45 किलो हेरोइन, 3,770 किलो गांजा, 250 किलो अफीम आदि बरामद हुए थे। वहीं, दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत 275 मामले दर्ज कर 279 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 73 बीयर की बोतलें और 50,060 क्वार्टर अवैध शराब जब्त हुई। आर्म्स एक्ट के 61 मामलों में 65 आरोपित गिरफ्तार हुए, जिनसे चार पिस्टल, नौ कट्टे, नौ कारतूस और 41 चाकू बरामद हुए।

    पकड़े गए प्रमुख आरोपी

    • नंद नगरी के सुरेंद्र पांडे उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर 301 ग्राम हेरोइन बरामद। 
    • बरेली के आरिफ और संगम विहार के शिवम गुप्ता को गिरफ्तार कर छह किलो गांजा, 106 ग्राम चरस और 12,09,500 नकद बरामद। 
    • पटपड़गंज के चांद बाबू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 311 ग्राम गांजा व 8,819 नकद बरामद। 
    • न्यू रोहतक रोड स्थित पान की दुकान से 17 ई-सिगरेट बरामद, मालिक होरीलाल सहित कर्मचारी पकड़े गए। 
    • मदनगीर के खुशाल से 4.890 किलो गांजा जब्त। 
    • मालवीय नगर में 500 ग्राम चरस के साथ कुख्यात पेडलर पकड़ा गया। 
    • तालकटोरा स्टेडियम के पास दुर्घटनाग्रस्त थार से 0.30 ग्राम कोकीन, 2.6 ग्राम एलएसडी, 23.47 ग्राम एमडी, 21.26 ग्राम गांजा, 15.49 ग्राम तंबाकू, 4.17 ग्राम चरस बरामद, चालक आशीष गिरफ्तार।

    जुआ अधिनियम के 48 मामलों में 83 आरोपी गिरफ्तार

    जुआ अधिनियम के 48 मामलों में 83 आरोपी गिरफ्तार हुए और 1,19,840 रुपये नकद बरामद हुए। दस घोषित अपराधी व नौ वाहन चोर पकड़े गए, जिनसे छह स्कूटी और आठ मोटरसाइकिल बरामद हुई। धारा 66 डीपी अधिनियम के तहत 1,685 वाहन जब्त किए गए। निवारक कार्रवाई में बीएनएसएस के तहत 75 व्यक्ति गिरफ्तार और 1,858 लोग हिरासत में लिए गए, जबकि दहेज उत्पीड़न के तहत 12,834 लोग पकड़े गए। वहीं, कोटपा अधिनियम के 2,968 उल्लंघनकर्ताओं पर मुकदमा चला और एक पान की दुकान से 17 ई-सिगरेट जब्त की गईं। पुलिस कार्रवाई की लोग सराहना कर रहे हैं।