Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संघर्ष विराम के बाद भी अलर्ट मोड में ही रहेगी दिल्ली पुलिस, चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही नजर; जानें क्या है वजह

    Updated: Sun, 11 May 2025 08:59 PM (IST)

    पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद दिल्ली पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। इंटेलिजेंस यूनिट स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच समेत सभी 15 जिलों की पुलिस को सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं। अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। राजधानी में उच्च स्तरीय सुरक्षा जारी है महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    Hero Image
    संघर्ष विराम के बाद भी अलर्ट मोड में ही रहेंगी दिल्ली पुलिस।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। संघर्ष विराम की घोषणा के तीन घंटे बाद ही शनिवार शाम पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने से दिल्ली पुलिस को अलर्ट मोड में ही रहने को कहा गया है। मुख्यालय से वायरलेस संदेश में दिल्ली पुलिस की इंटेलीजेंस यूनिट, स्पेशल सेल व क्राइम ब्रांच समेत सभी 15 जिले की पुलिस को पहले की तरह ही पूरी तरह अलर्ट रहने को कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी कहा गया है कि अगले आदेश तक सभी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद ही रहेंगी। राजधानी में उच्च स्तरीय सुरक्षा अलर्ट जारी है।

    राजधानी में उच्च स्तरीय सुरक्षा अलर्ट जारी किया था

    22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में बीते मंगलवार देर रात पाकिस्तान में भारतीय हवाई हमलों के बाद दिल्ली पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने राजधानी में उच्च स्तरीय सुरक्षा अलर्ट जारी किया था। दिल्ली पुलिस ने सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी।

    जवान दूरबीन से आकाश की ओर पैनी नजर रखे हुए

    सभी भीड़भाड़ वाले प्रमुख बाजारों में खासतौर पर सुरक्षा बढा दी गई है। इंडिया गेट पर त्वरित प्रतिक्रिया के लिए हल्के स्ट्राइक वाहनों में पैरा कमांडो तैनात किए गए हैं। यहां तक महत्वपूर्ण जगहों पर सभी उंची इमारतों पर उच्च क्षमता वाले अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो व अर्द्ध सैनिक बलों के जवान दूरबीन से आकाश की ओर पैनी नजर रखे हुए हैं।

    अर्द्ध सैनिक बलों के जवान पूरी तरह तैयार

    दुश्मनों के किसी भी तरह के नापाक इरादों से तुरंत निपटने के लिए राजधानी में सभी केंद्रीय एजेंसियां, दिल्ली पुलिस व अर्द्ध सैनिक बलों के जवान पूरी तरह तैयार है। प्रमुख बाजारों में दुकानों को खोलने की अनुमति देने से पहले बम निरोधक दस्तों द्वारा गहन जांच की जा रही है। किसी भी सुरक्षा उल्लंघन को रोकने के लिए बाजारों में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है।

    पुलिस ने सत्यापन अभियान फिर से शुरू कर दिया

    सार्वजनिक स्थानों के अलावा गेस्ट हाउस, होटलों, सेकेंड हैंड कार डीलर और अन्य संभावित आसान लक्ष्यों पर जांच करने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। पुलिस ने सत्यापन अभियान फिर से शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दें।

    पुलिस अधिकारी का कहना है कि मकान मालिकों और होटल मालिकों को किरायेदारों और मेहमानों का उचित सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। अगर उन्हें कुछ भी संदिग्ध दिखाई देता है, तो उन्हें तुरंत पुलिस को रिपोर्ट करना चाहिए।

    खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय भी मजबूत किया

    दिल्ली पुलिस ने खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय भी मजबूत किया है और सीसीटीवी निगरानी और मोबाइल गश्त के माध्यम से संवेदनशील क्षेत्रों की बारीकी से निगरानी कर रही है। सड़कों पर पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। रात में विशेष रूप से गश्त की जा रही है। पुलिस गलत सूचना के प्रसार की निगरानी और रोकथाम के लिए इंटरनेट मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रख रही है।

    यह भी पढे़ं- दिल्ली में पुलिस का कस रहा शिकंजा, चार बांग्लादेशी घुसपैठिये गिरफ्तार; जल्द किया जाएगा देश से बाहर