Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Police Alert: बेंगलुरू के कैफे में ब्लास्ट के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट, पैट्रोलिंग करने के दिए निर्देश

    Updated: Sat, 02 Mar 2024 04:12 PM (IST)

    बेंगलुरू के एक कैफे में हुए बम ब्लास्ट के बाद दिल्ली पुलिस भी अलर्ट हो गई है। पुलिस ने जिला पुलिस प्रमुखों को भीड़भाड़ वाले इलाकों खासकर दिल्ली के बाजारों में निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है। बेंगलुरू की व्हाइटफील्ड इलाके में रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे बम ब्लास्ट हुआ था जिसमें 10 लोग घायल हो गए थे।

    Hero Image
    बेंगलुरू के कैफे में ब्लास्ट के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट, पैट्रोलिंग करने के दिए निर्देश

    पीटीआई, नई दिल्ली। बेंगलुरू के एक कैफे में हुए बम ब्लास्ट के बाद दिल्ली पुलिस भी अलर्ट हो गई है। पुलिस ने जिला पुलिस प्रमुखों को भीड़भाड़ वाले इलाकों, खासकर दिल्ली के बाजारों में निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरू की व्हाइटफील्ड इलाके में रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे बम ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 10 लोग घायल हो गए थे। इसके बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई।

    एक वरिष्ठ अधिकारी ने बाजार संघों को सतर्क रहने और कोई भी संदिग्ध गतिविधि मिलने पर अपने स्थानीय थानों से संपर्क करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशनों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि परिसर के सभी सीसीटीवी चालू रहें।

    दिल्ली पुलिस ने अपने बम निरोधक दस्तों और बम का पता लगाने वाली टीमों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है।

    बेंगलुरु पुलिस ने कहा कि विस्फोट एक "ग्राहक" द्वारा रेस्तरां के हैंडवाश क्षेत्र के पास छोड़े गए बैग में टाइमर के साथ लगे एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण के कारण हुआ था। पुलिस ने माममें मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

    ये भी पढ़ें- Bengaluru Blast Case: पकड़ा गया रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट का दोषी? पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ