Air India: फ्लाइट में महिला से अभ्रद व्यवहार करने वाला शंकर मिश्रा गायब, पुलिस ने आरोपित के पिता को भेजा समन
एयर इंडिया के विमान में बुजुर्ग महिला यात्री के सामने पेशाब करने के मामले में दिल्ली पुलिस के हाथ अभी तक आरोपित नहीं आया है। दिल्ली पुलिस ने आरोपित के पिता को पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस ने फ्लाइट के पायलट और क्रू मेंबर्स को भी समन जारी किया।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। 26 नवंबर को न्यूयार्क से नई दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में बुजुर्ग महिला यात्री के सामने अश्लील हरकत और पेशाब करने के मामले में दिल्ली पुलिस के हाथ अभी तक आरोपित नहीं आया है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने आरोपित मिश्रा के पिता को पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस ने फ्लाइट के पायलट और क्रू मेंबर्स को भी समन जारी किया है।
जांच में शामिल नहीं हुए क्रू मेंबर
पुलिस के मुताबिक अभी तक पायलट या क्रू का कोई सदस्य जांच में शामिल नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार इनसे मिली जानकारी के आधार पर घटनाक्रम से जुड़ी कड़ियों को समझने में सहूलियत होगी। उधर पुलिस की टीमें आरोपित शंकर मिश्रा की तलाश में जुटी हैं।
आरोपित एक अमेरिकी फाइनेंसियल सर्विसेज फर्म वेल्स फर्गो में कार्यरत है। इस फर्म से दिल्ली पुलिस ने संपर्क कर कहा है कि वह आरोपित को जल्द से जल्द जांच में शामिल होने के लिए कहे। इसके पासपोर्ट के आधार पुलिस को पता चला कि आरोपित मुंबई के कामगार नगर का रहने वाला है। वहां व अन्य जगहों पर पुलिस टीमें आरोपित के संभावित ठिकाने का पता लगाने में जुटी हैं।
उधर इस मामले में पीड़ित बुजुर्ग महिला द्वारा टाटा समूह के चेयरमेन को लिखी गई चिट्ठी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है। इस पत्र में महिला ने विमान में मौजूद क्रू के सदस्यों के आचरण पर गंभीर सवाल उठाए हैं। इसमें कहा गया है कि क्रू के सदस्यों को विमान में शराब परोसे जाने के दौरान इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी को इतनी शराब न परोसी जाए, जिससे कि उसे सही गलत का ख्याल नहीं रहे।
आरोपित ने मांगी थी माफी
महिला ने क्रू के सदस्यों पर यह आरोप लगाया है कि बार बार के अनुरोध किए जाने के बाद भी उनका सीट बदला नहीं गया। क्रू के सदस्यों ने उन्हें बताया कि पायलट ने सीट बदलने की बात से साफ साफ इंकार कर दिया। करीब 20 मिनट तक खड़े रहने के बाद उन्हें एक छोटी सीट बैठने के लिए दी गई। यहां वह करीब दो घंटे तक बैठी रही। इनका आरोप है कि उनके मना करने के बाद भी क्रू के सदस्यों ने उनके सामने आरोपित को खड़ा कर दिया। यहां आरोपित इनके सामने अपने कृत्य के लिए माफी मांगने लगा कि और कहने लगा कि इस बात की शिकायत पुलिस से नहीं की जाए। उसने इस बात की दुहाई दी कि इस घटना का उसके स्वजन पर असर पड़ सकता है।
पीड़ित महिला ने पत्र में यह भी कहा कि जब उन्होंने क्रू के सदस्याें को कहा कि उनके जो कपड़े खराब हुए हैं, इसके लिए उन्हें हर्जाना चाहिए तो उन्होंने इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हर्जाना आरोपित देगा। बाद में क्रू ने इनका मोबाइल नंबर आरोपित को मुहैया कराया। आरोपित ने उन्हें पैसे भेजे जिसे उन्होंने लौटा दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।